तिरंगा यात्रा में जय हिंद बोलकर निकल जाने के दिए निर्देश
Advice: भोपाल(ई-न्यूज)। अपने बड़बोले और आपत्तिजनक बयान के चलते मीडिया की सुर्खियां बन रहे भाजपा नेताओं को पार्टी हलाकमान ने अति उत्साह ना दिखाने की नसीहत देते हुए निर्देश दिए हैं कि तिरंगा यात्रा में जय हिन्द बोले और निकल जाए। दरअसल नेताओं की बयानबाजी से केंद्रीय नेतृत्व खासा नाराज हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश ने साफ कहा है कि कोई भी नेता अति उत्साह में बयानबाजी न करें। केंद्रीय नेतृत्व ऑपरेशन सिंदूर से अलग हटकर नेताओं के पुराने बयानों पर भी गंभीर है। पार्टी का मानना है कि नेताओं से किसी ने इस बारे में पूछा नहीं था, उन्होंने खुद ही ये बयान दिए हैं।
विवादित सामने आए मंत्री के बयान
दरअसल, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कैबिनेट मंत्री विजय शाह ने विवादित बयान दिया। इसके बाद डिप्टी सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री और विधायक ने भी इस पर टिप्पणी की। नेताओं की इस बयानबाजी की वजह से राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश को ये नसीहत देनी पड़ी है। फिलहाल, केंद्रीय नेतृत्व ने ये संकेत दिए हैं कि सीजफायर और सेना को लेकर जिन्होंने आपत्तिजनक बयान दिए हैं, वो जांच के दायरे में हैं। अब पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा पहुंचा है, इसलिए कहा जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व का अगला कदम कोर्ट के रुख पर तय होगा।
वर्चुअल मीटिंग के जरिए दिया सख्त संदेश
बीजेपी सूत्रों ने बताया कि शिवप्रकाश की ओर से रविवार यानी 18 मई को एमपी बीजेपी के नेताओं को वर्चुअल मीटिंग में जुडऩे के निर्देश थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल भी इसमें जुड़े। विजय शाह को भी मीटिंग में जुडऩे के लिए कहा गया था, लेकिन वो नहीं जुड़े। मीटिंग 40 मिनट तक चली। सूत्रों के मुताबिक, शिवप्रकाश इस बात से नाराज हैं कि नेताओं ने सारे बयान स्व विवेक से दिए हैं। उनसे किसी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सवाल नहीं पूछा था। विजय शाह, जगदीश देवड़ा ने तो भाषणों में ही इस तरह के बयान दिए। शिवप्रकाश ने कहा- जिन नेताओं ने सीजफायर और सेना को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की है, उन्हें कार्रवाई के दायरे में लिया जाएगा। शिवप्रकाश ने ऐसे सभी नेताओं की रिपोर्ट मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से तलब की। ये भी कहा कि नेता अति उत्साह में आकर बयानबाजी न करें और अब मर्यादा लांघी तो कार्रवाई होगी। साभार…
Leave a comment