बैतूल – Ankurit Aahar News – समाजसेवा के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनाने वाले अंकुरित आहार परिवार ने आज पूरे 24 साल पूर्ण कर लिए हैं और 25 वें साल में प्रवेश किया है। 1 जनवरी 1999 से शुरू किए गए इस समाजसेवा के कार्य को अनवरत चलाया जा रहा है। समाजसेवियों पर ना तो ठण्ड और ना ही बारिश और गर्मी का असर होता है। वह अपनी सेवाएं निरंतर जारी रखे हुए हैं।
प्रतिदिन सुबह साढ़े 8 बजे अंकुरित आहार(Ankurit Aahar News) परिवार के सदस्य पौष्टिक आहार लेकर जिला अस्पताल परिसर पहुंचते हैं। सबसे पहले प्रार्थना की जाती है और इसके बाद मरीजों और उनके परिजनों को आहार वितरित किया जाता है। आज नए साल के पहले दिन अंकुरित आहार परिवार के सदस्यों ने मरीजों और परिजनों को पौष्टिक आहार वितरित किया।
Also Read – देखें वीडियो – महिला की करतूत, 3 साल की बच्ची को रेलवे ट्रैक पर धकेला, हैरान कर देगा वीडियो
इस मौके पर अंकुरित परिवार से जुड़े समिति के अध्यक्ष अनिल मिश्रा, उपाध्यक्ष जयंतीलाल गोठी, सचिव केके वर्मा, सहसचिव चंद्रप्रकाश भाटिया, कोषाध्यक्ष दयाल रघुवंशी, संरक्षक धनराज पगारिया, श्री सलाम, डॉ. पुष्पारानी आर्य, साहबलाल साहने, वरिष्ठ कर सलाहकार राजीव खण्डेलवाल, ऋषिराम सरले, अशोक सायरे, आलोक वर्मा, नीलिमा दुबे, जमुना पंडाग्रे, उषभ गोठी, सतीष पारख, एनके वर्मा, नारायण मिश्रा, अकील अहमद, छटाकू गोठी, विमल जैन, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश श्रीवास्तव, जीएस चौहान, राजेश बारस्कर, नारायण वागद्रे, बसंत वागद्रे, शैलेंद्र राठौर, सहदेव ठाकरे, जयंत व्यास, नंदन श्रीवास सहित बड़ी संख्या में मौजूद थे।
अंकुरित आहार परिवार(Ankurit Aahar News) के उपाध्यक्ष जयंती लाल गोठी ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 500 लोगों को पौष्टिक आहार का वितरण किया जाता है इसमें अंकुरित आहार, पोहा, उपमा, दलिया सहित अन्य खाद्य सामग्री शामिल होती है जो कि स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है। जनसहयोग से यह कार्य संचालित हो रहा है। इसमें लोग जन्मदिन, सालगिरह, पुण्यतिथि आदि की सहयोगी राशि संगठन को प्रदान करते हैं।
Leave a comment