बालिका पूजन से किया नव वर्ष का आरंभ, माताओं को दिया गौरव अवार्ड
बैतूल – New Year News – कन्या के जन्म का उत्सव मनाने व बेटियो को बचाने के उद्देश्य से एक जनवरी को जिला चिकित्सालय बैतूल में स्वर्गीय श्रीमती शीला देवी हिरानी की पुण्य स्मृति में अभिनव आयोजन किया गया। ताप्ती आनंद क्लब के शैलेन्द्र बिहारिया व पंजाबराव गायकवाड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समाजसेवी धीरज हिरानी व श्रीमती हिरानी उपस्थित थे। उन्होंने सर्वप्रथम कन्याओं का पूजन कर नूतन वर्ष पर जन्म लेने वाली 2 बेटियों को सोने और 20 बेटियों को चांदी के फैंसी लॉकेट भेंट किये और माताओं को शाल, श्रीफल, बुके देकर सम्मानित कर गौरव अवार्ड प्रदान किया गया। इसमें विगत 3 दिनों में जन्म लेने वाली बेटियों को उपहार प्रदान कर चुनरी उड़ाकर सोने चांदी के लाकेट उपहार में दिए गए।
बेटियों के जन्म पर उत्सव मनाना है उद्देश्य(New Year News)
कार्यक्रम में पंजाबराव गायकवाड़ व शैलेन्द्र बिहारिया ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य बेटी के जन्म पर माताओं को गौरव अनुभव कराना है व बेटी के जन्म को उत्सव के रूप में मनाना है। आज भी परिवार में बेटी के जन्म पर परिवार मायूस नजर आता है। आज भी बेटी बेटा में अंतर किया जाता है। इसी अंतर को पाटने प्रदेश का यह अभिनव आयोजन बैतुल में किया जाता है।
लक्ष्मी का रूप माने बेटियों को(New Year News)
इस अवसर पर धीरज हिरानी ने कहा कि नूतन वर्ष में बेटी के जन्म पर सोना व चाँदी का लॉकेट उपहार में दिये गए जिससे परिवार को भी लगे कि बेटी सोना चाँदी लेकर आई है व उसे लक्ष्मी का रूप मानकर उसकी हमेशा इज्जत करें। इस अवसर पर प्रकाश करोसिया, सुनील पाल, चिंटू पटेल, प्रकाश बंजारे, रिषीराम सरले, सुनील तारकेश्वर, सतीष पारख सहित अन्य मौजूद थे।
Leave a comment