पुलिस ने जताई आत्महत्या की आशंका
Apprehension: आमला (बेतूल)। आमला में गुरुवार देर रात एक ऑनलाइन कंपनी के डिलीवरी बॉय का शव रेलवे पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिला। मृतक की पहचान नकुल कटारिया (21 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 3, कसारी मोहल्ला, आमला के रूप में हुई है। उसका सिर धड़ से अलग मिला, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
🔹 ट्रेन पायलट ने दी सूचना
रात करीब साढ़े नौ बजे कमानी पुलिया के पास ट्रेन के पायलट ने पटरी पर शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
🔹 परिवार की आर्थिक स्थिति साधारण
नकुल ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। उसके पिता कसार बर्तन बनाने का कार्य करते हैं। परिवार में दो और भाई हैं — एक बड़ा और एक छोटा।
🔹 आत्महत्या की आशंका, लेकिन कारण स्पष्ट नहीं
जांच अधिकारी रामेश्वर सिंह राजपूत ने बताया कि नकुल रात करीब आठ बजे दुकान से निकला था।
पुलिस को आशंका है कि उसने पटरी पर लेटकर आत्महत्या की, क्योंकि शरीर के अन्य हिस्से सामान्य स्थिति में थे और केवल सिर धड़ से अलग मिला।
ट्रेन पायलट ने भी बयान दिया कि उसने युवक को पटरी पर लेटा हुआ देखा था।
🔹 कर्ज या प्रेम प्रसंग की बात नहीं आई सामने
प्रारंभिक जांच में कर्ज या प्रेम प्रसंग जैसी कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है।
परिजनों ने शुक्रवार सुबह नकुल के हाथ पर लिखे नाम से उसकी पहचान की।
🔹 पुलिस ने शुरू की विस्तृत जांच
पुलिस ने मामला दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की पड़ताल शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी ने बताया कि आसपास के CCTV फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच की जाएगी, ताकि घटना की सच्चाई स्पष्ट हो सके।
Leave a comment