पिछली चोरियों का ही अभी तक नहीं हुआ खुलासा
Betul news: चिचोली। पिछले 1 वर्ष के दौरान थाना क्षेत्र में हुई चोरियों कापुलिस आज तक खुलासा नहीं कर पाई है। इसी बीच चोरो ने थाना क्षेत्र में फिर से आमद दे दी है। विगत कुछ महीनो के दौरान चिचोली थाना क्षेत्र में तेजी से अपराधों का ग्राफ बड़ा है जो पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती से कम नहीं है। थाना क्षेत्र में घटित चोरी की घटनाओं का ग्राफ उठाकर देखे तो थाना पुलिस द्वारा चोरी की वारदात की घटनाओं का ही खुलासा नहीं हो पाया है। अब थाना क्षेत्र में एक और चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। क्षेत्र में चोरी की घटनाएं निरंतर बढ़ते जा रही है, किसानों की मोटर पंप, बाइक तथा सूने मकानों में चोरी की घटनाएं निरंतर हो रही है। हालात यह है कि चोर पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
जेवर सहित नगदी पर किया हाथ साफ
सोमवार मंगलवार की रात्रि में ग्राम नसीराबाद के अटल चौक स्थित एक सूने मकान का ताला तोडक़र चोर सोने के जेवर ले उड़े, चोर कुछ और ले जाते कि मोहल्ले के लोगों के जाग जाने और शोर मचाने पर चोर, जो संख्या में तीन बताएं जा रहे हैं, भाग गए। ग्रामीणो को वहां एक बैग तथा एक लावारिस बाइक भी मिली। जानकारी के अटल चौक नसीराबाद में श्रीमती सुगरती पति स्वर्गीय छन्नू लाल इवने का मकान है। मकान मालिक महिला कुंभ मेला जाने के लिए तीन दिन पहले घर में ताला लगाकर निकली थी एवं बैतूल में अपने साथी यात्रियों के इंतजार में भतीजे के यहां रुकी थी।
रैकी कर दिया घटना को अंजाम
सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात्रि लगभग 2.30 बजे मोहल्ले के युवक राकेश आर्य ने मोहल्ले में तीन अज्ञात लोगों को पहले बाइक से चक्कर लगाते देखा, फिर तीन अज्ञात लोगों को पैदल आते देखा। तीनों युवक जरकिन पहने मुंह पर कपड़ा बांधे तथा सिर पर कैप लगाए हुए थे। उन्हें शंका हुई, उन्होंने उठकर देखा तो पड़ोस के मकान में खटपट की आवाज सुनाई दे रही थी। इस पर उन्होंने मोहल्ले के अन्य लोगों को कॉल कर जानकारी दी। थोड़ी देर में मोहल्ले के लोग इक_ा हुए और आवाज लगाई।
चाकू वाला बैग छोड़ भागे चोर
मोहल्ले वालों के शोर को सुनकर चोर पीछे के दरवाजे से भाग गए। मोहल्ले वालों ने घटना की सूचना महिला के दामाद एवं डायल 100 को सूचना दी। मोहल्ले वालों ने घर में जाकर देखा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर एक पिट्टू बैग रखा हुआ था, अलमारी खुली पड़ी थी। मोहल्ले के लोगों ने बैग खोलकर देखा तो उसमें एक म्यान वाला चाकू, बोल्ट खोलने का पाना एक बाइक की नंबर प्लेट, स्प्रे इत्यादि सामान उसमें रखा हुआ था। मोहल्ले वालों ने आसपास सर्च किया तो लॉन के सामने बिना नंबर की अपाचे बाइक खड़ी मिली जिसके सामने आर्मी लिखा हुआ था। लोगों ने अंदाज लगाएं कि यह बाइक चोरों की ही है। बैग में मिली मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट के आधार पर सचिंग करने पर यह बाइक राजेंद्र सिरसाम निवासी साकादेही के नाम से रजिस्टर्ड मिली।
तीन लाख रुपए की हुई चोरी
सोने के जेवर ले गए चोर घटना की सूचना पर महिला सुबह बैतूल से वापस आई घर में देखा तो अलमारी में रखें उनके लगभग दो तोले सोने का हार, सोने की झुमकी तथा एक सोने का मंगलसूत्र गायब था, जेवरों की कीमत लगभग तीन लाख रुपए है। सुबह चिचोली पुलिस थाने से पुलिस आई और उन्होंने पूछताछ एवं जांच पड़ताल की।
पहले हुई चोरियों का नहीं लगा सुराग
इस घटना के एक दिन पूर्व भी चिचोली के सावरकर कॉलोनी में वीरेंद्र आर्य के सूने मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोर 20 हजार रुपए नगदी एवं चांदी के कुछ बर्तन ले गए। इस घटना में एक चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है, जो लंबे कद का है, मुंह पर कपड़ा बांधे तथा सिर पर टोपी लगाए हुए हैं। इसी तरह लगभग 6 माह पहले चिचोली के तिलक वार्ड में किसान कुशनाजी कारे के दोनों पुत्रों एवं मोहल्ले के ही महेश राठौर के घर भी सूने मकानों में नगदी सहित लाखों रुपए के जेवरों की चोरी हो चुकी है, जिसका आज तक कोई पता नहीं चला है। चोरी की इन घटनाओं से लोगों में अपने जान माल को लेकर दहशत है।
Leave a comment