Arrested: सारनी। म्यूचुअल फंड और ट्रेडिंग में रकम दोगुनी करने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है। इस प्रकरण में मुख्य आरोपी कैलाश खाड़े को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पीड़ितों से 60.70 लाख की ठगी पुलिस के अनुसार, फरियादी शंकरराव पिता यशवंतराव हुरमाड़े की रिपोर्ट पर थाना सारनी में अपराध क्रमांक 651/25 के तहत धारा 318(4), 316(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया। आरोपी कैलाश पिता राधेकिशन खाड़े (35), निवासी शांतिनगर, सारनी ने म्यूचुअल फंड व ट्रेडिंग में दोगुना मुनाफा दिलाने का झांसा देकर विभिन्न लोगों से रकम वसूली।
आरोपी ने—
- गजानंद झरबड़े (पाथाखेड़ा) से ₹8.50 लाख,
- कृष्णाराव गवांडे (मुलताई) से लगभग ₹11 लाख,
- अनिल विश्वकर्मा से करीब ₹18 लाख,
- विजय डोगरे (सारनी) से ₹4.13 लाख,
- तथा अन्य से राशि लेकर
कुल ₹60.70 लाख की ठगी की।
फर्जी पॉलिसी और ऑनलाइन गेमिंग से रकम खर्च टीआई जयपाल इनवाती ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लोगों से रकम लेकर फर्जी म्यूचुअल फंड पॉलिसी बनाकर विश्वास जीतता था। बाद में राशि अपने खाते में डलवाकर निकाल लेता और म्यूचुअल फंड, ट्रेडिंग व ऑनलाइन गेमिंग में खर्च कर देता था। जांच में आरोपी के खातों में ₹5.73 करोड़ से अधिक का लेनदेन पाया गया है, जिसमें और बढ़ोतरी की संभावना है।
कूटरचना और फर्जी दस्तावेजों के उपयोग को देखते हुए प्रकरण में धारा 338, 336(3), 340 बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।
आरोपी की गर्लफ्रेंड गिरफ्तार पुलिस ने प्रकरण में मुख्य आरोपी की गर्लफ्रेंड आयुषी पिता साहेबराव धोटें (23), निवासी ओल्ड ई, सारनी, जिला बैतूल को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एक मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।
पुलिस टीम की भूमिका मामले के खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक जयपाल इनवाती, उप निरीक्षक नितिन उईके, प्रधान आरक्षक श्रीराम उईके, शैलेन्द्र सिंह तथा आरक्षक वर्षा नागले, लक्ष्मी कश्यप और राजेंद्र धाड़से की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a comment