मंडी बोर्ड ने की कार्यवाही, भोपाल अटैच
Attached: बैतूल। कृषि उपज मंडी बडोरा के परिसर में मिली अवैध शराब के मामले में मंडी बोर्ड ने बड़ी कार्यवाही की है। इस मामले में मंडी सचिव केआर आहाके को निलंबित कर अटैच कर दिया है। उसके स्थान पर भैंसदेही के मंडी सचिव सूरज उइके को प्रभार दिया गया है।
कृषि उपज मंडी बडोरा के प्रशासक राजीव कहार ने बताया कि मंडी परिसर के खाली पड़े सरकारी आवास में अवैध शराब रखे जाने की शिकायत पर आबकारी विभाग ने कार्यवाही की थी। इसी मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने मंडी बोर्ड को कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा था। इसी को लेकर मंडी बोर्ड ने मंगलवार को मंडी सचिव केआर अहाके को सस्पेंड कर दिया। कल बुधवार को भैंसदेही मंडी के प्रभारी सचिव सूरज उइके को बैतूल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
Leave a comment