50 हजार रुपए नगद सहित प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान
Award: बैतूल। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा वर्ष 2021-2022 के के. एफ रुस्तमजी पुरस्कार के अंतर्गत उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उप निरीक्षक मनोज उइके वर्तमान पदस्थापना थाना प्रभारी, झल्लार, जिला बैतूल को विशिष्ट श्रेणी में पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। पुरस्कार हेतु चयन उन्हें उनकी पूर्व पदस्थापना थाना रहटगांव एवं सिराली जिला हरदा में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए किया गया।
72 लापता बच्चों को ढूंढने सौंपा था परिजनों को
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021-22 के दौरान हरदा जिले में थाना रहटगांव एवं थाना सिराली में पदस्थ रहते हुए उप निरीक्षक मनोज उइके द्वारा लगभग 72 प्रकरणों में लापता नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाब कर सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। उनकी इस कर्तव्यपरायणता, संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्यवाही के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा उन्हें के. एफ. रुस्तमजी पुरस्कार से सम्मानित कर 50,000/- एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
एसपी सहित अधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया द्वारा उप निरीक्षक मनोज उइके को शुभकामनाएं दी गईं तथा भविष्य में भी इसी प्रकार कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवा भावना के साथ कार्य करते रहने की प्रेरणा दी गई। उप निरीक्षक श्री उइके को यह सम्मान प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैतूल श्रीमती कमला जोशी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बैतूल श्रीमती शालिनी परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) भैंसदेही श्री भूपेंद्र सिंह मौर्य सहित समस्त थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के सदस्यों द्वारा हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गईं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।
Leave a comment