Thursday , 10 April 2025
Home बैतूल आस पास Betul Fire News – आग से खाक हो हुई दुकान और मकान, हुआ लाखों रु. का नुकसान  
बैतूल आस पास

Betul Fire News – आग से खाक हो हुई दुकान और मकान, हुआ लाखों रु. का नुकसान  

भीमपुर – Betul Fire News – एक मकान और दुकान आग लगने से पूरी तरह से खाक हो गई है। दुकान मकान में ही संचालित होती थी। इस आगजनी से मकान और दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। आगजनी की घटना अज्ञात कारणों से घटित हुई। सूचना मिलने पर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने मौके पर जाकर पीडि़त परिवार से की मुलाकात की है।

अज्ञात कारणों से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत खैरा गांव के मनोहर यादव के मकान दुकान में कल दिन में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया है। जीवन यापन करने के लिए छोटी मोटी दुकान भी चला कर अपना जीवन में अपन कर रहे थे चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई।

Also Read – MP Police – एमपी पुलिस के ई-विवेचना एप को मिला राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया का प्रथम अवॉर्ड

गृहस्थी का सामान, नगदी राशि हुई खाक

आगजनी से जहां घर गृहस्थी के समान कुछ दुकान का सामान सहित नगद राशि जलकर खाक हो गई। बताया गया कि कुछ जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं जिससे लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। खैरा निवासी मनोहर यादव ने बताया है की उसके मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान का कुछ सामान सहित नगदी रुपए सहित घरेलू उपयोग की सामग्री जल गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।

मदद दिलाने जपं अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस घटना से पीडि़त परिवार काफी परेशान है और शासन से नुकसान के उचित मुआवजे की उम्मीद है। फिलहाल जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें शासन की मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Crime news:प्रेम प्रसंग के मामले चली गोली,युवक घायल

घायल युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया आमला (पंकज अग्रवाल)। थाना...

Crime news:बैतूल पुलिस ने करोड़ों की ठगी करने वाला गिरोह पकड़ा

नकली सोने की गिन्नी बेचने वाला गिरोह बेनकाब, दो सदस्य गिरफ्तार बैतूल:...

Transfer:बैतूल के सीएमएचओ का तबादला, बने वरिष्ठ संयुक्त संचालक

नए CMHO बने डॉ. राजेश परिहार भोपाल:मध्यप्रदेश सरकार ने लोक स्वास्थ्य एवं...

Crime news:जली हुई मानव खोपड़ी के मामले का खुलासा,हत्या कर जलाया था शव

शाहपुर पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया बैतूल: अर्जुनगोंदी के जंगल...