Tuesday , 29 October 2024
Home बैतूल आस पास Betul Fire News – आग से खाक हो हुई दुकान और मकान, हुआ लाखों रु. का नुकसान  
बैतूल आस पास

Betul Fire News – आग से खाक हो हुई दुकान और मकान, हुआ लाखों रु. का नुकसान  

भीमपुर – Betul Fire News – एक मकान और दुकान आग लगने से पूरी तरह से खाक हो गई है। दुकान मकान में ही संचालित होती थी। इस आगजनी से मकान और दुकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है। आगजनी की घटना अज्ञात कारणों से घटित हुई। सूचना मिलने पर जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने मौके पर जाकर पीडि़त परिवार से की मुलाकात की है।

अज्ञात कारणों से लगी आग

प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमपुर विकास खंड में ग्राम पंचायत खैरा गांव के मनोहर यादव के मकान दुकान में कल दिन में अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गया है। जीवन यापन करने के लिए छोटी मोटी दुकान भी चला कर अपना जीवन में अपन कर रहे थे चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई।

Also Read – MP Police – एमपी पुलिस के ई-विवेचना एप को मिला राष्ट्रीय डिजिटल इंडिया का प्रथम अवॉर्ड

गृहस्थी का सामान, नगदी राशि हुई खाक

आगजनी से जहां घर गृहस्थी के समान कुछ दुकान का सामान सहित नगद राशि जलकर खाक हो गई। बताया गया कि कुछ जरूरी दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं जिससे लाखों रुपये के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। खैरा निवासी मनोहर यादव ने बताया है की उसके मकान में अचानक आग लग गई। जिसमें दुकान का कुछ सामान सहित नगदी रुपए सहित घरेलू उपयोग की सामग्री जल गई। वहीं ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया।

मदद दिलाने जपं अध्यक्ष ने दिया आश्वासन

घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस घटना से पीडि़त परिवार काफी परेशान है और शासन से नुकसान के उचित मुआवजे की उम्मीद है। फिलहाल जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने पीडि़त परिवार से मिलकर उन्हें शासन की मदद दिलाने का भरोसा दिया है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...

Betul News | ग्रामीणों ने पकड़ी गौवंश से भरी पिकअप

दो आरोपियों पर पुलिस ने किया केस दर्ज Betul News – मुलताई...