बैतूल। वैश्य समाज महिला इकाई द्वारा समाज को एक अच्छा संदेश देने के उद्देश्य से वेलेंटाइन डे पर समाज के बुजुर्गों का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर वैश्य समाज महिला इकाई की पदाधिकारी और सदस्यों ने जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व विधायक श्री राधाकृष्ण गर्ग एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती हेमलता गर्ग का सम्मान किया। इस मौके पर उन्हें शाल-श्रीफल भेंटकर एवं पुष्पमाला पहनाकर उनका आशीर्वाद भी लिया।

इसके पश्चात महिला इकाई के द्वारा शहर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैला मुले का उनके निवास पर पहुंचकर शाल-श्रीफल और पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया। वैश्य महिला इकाई की सदस्यों में श्रीमती राखी खण्डेलवाल, श्रीमती आभा गर्ग, श्रीमती नूतन लुहाडिय़ा, श्रीमती राजकुमारी जैन, श्रीमती माधुरी खण्डेलवाल, श्रीमती ममता खण्डेलवाल, श्रीमती सरिता खण्डेलवाल, श्रीमती नेहा गर्ग, श्रीमती विधि गर्ग सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
Leave a comment