चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय की अध्यक्षता में सामान्य सभा का सम्मेलन का आयोजित किया गया।
इस सम्मेलन मे मुख्य रूप से पांच प्रस्ताव पर सभी ने सहमति जारी कर निर्णय लिया है। दोपहर में नगर परिषद सभाग्रह में आयोजित सम्मेलन मे न प अध्यक्ष श्रीमति वर्षा रितेश मालवीय, नप उपाध्यक्ष श्रीमति वर्षा संजय आवलेकर, वार्ड पार्षद श्रीमति सुलोचना मालवीय, श्रीमति अनुसुईया वानखेडे
, पार्षद आशुतोष् बाली मालवीय, उमेश पेठे, स्वरूपचंद,मोटू यादव,आशाराम धुर्वे सहित सीएमओ सैय्यद आरिफ हुसैन उपस्थित रहे।
नप अध्यक्ष वर्षा रितेश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बैठक के दौरान पॉच प्रस्तावो पर सर्व सम्मति जाहिर कर प्रस्तावो को पारित किया गया। देश हित को ध्यान मे रखते हुए- जिसमे सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव एक देश एक चुनाव कराने की सहमति लेकर प्रस्ताव लिया गया है।
उन्होने बताया कि देश हित को ध्यान मे रखते हुए केन्द्र सरकार ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन'( ‘एक देश, एक चुनाव’) से जुड़ा विधेयक लोकसभा में पेश कर दिया है।
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने संविधान का 129वां संशोधन विधेयक और केंद्र शासित प्रदेश क़ानून (संशोधन) विधेयक पेश किया।
12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस विधेयक को मंजूरी भी दी है। इसके बाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की सोच को आगे बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया है।
Leave a comment