108 एम्बुलेंस की तरह नि:शुल्क चलेेगे वाहन
Betul news: बैतूल। शव ले जाने के लिए सरकार ने कई जिलों में शव वाहन भेजे हैं। बैतूल जिले को भी दो वाहन मिले हैं, आज इन वाहनों को अतिथियों के द्वारा हरी झंडी दिखाई गई। अब इन वाहनों के आने से शव को ले जाने वालों को सुविधा हो जाएगी। क्योंकि इस समय बैतूल में एक ही शव वाहन होने के कारण कई बार दूसरे शव को ले जाने के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था। आज जिला अस्पताल में विशेष अतिथि के रूप में एडीएम राजीव रंजन श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि डॉ. अशोक बारंगा, सीएमएचओ डॉ. मनोज हुरमाड़े ने इन दोनों शव वाहन को हरी झंडी दिखाई।
सीएमएचओ डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि राज्य सरकार ने 37 जिलों में दो-दो शव वाहन भेजे हैं, बैतूल के लिए भी दो शव वाहन मिले हैं। 19 जिले जहां मेडिकल कालेज हैं वहां पर 4-4 शव वाहन भेजे गए हैं। डॉ. हुरमाड़े ने बताया कि अभी वर्तमान में ये वाहन जिला अस्पताल में रहेंगे। उन्होंने बताया कि शव वाहन की नि:शुल्क सेवा रहेगी। 108 जय अम्बे संस्थान के द्वारा इन्हें संचालित किया जाएगा। आस पास के लिए दूर दराज भी शव ले जाने में इन शव वाहन का उपयोग किया जा सकेगा और यह नि:शुल्क रहेगा। कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरे, जिला रक्त कोष अधिकारी डॉ. अंकिता सीते, रेड क्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरूण जयसिंगपुरे सहित जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद था।
Leave a comment