पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 7 से
Betul News – बैतूल – नगर के गंज शंकर नगर में स्थित प्राचीन मंदिर के जीर्णोंद्धार के बाद प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष अशोक डब्बू तलेड़ा ने बताया कि पंचकुण्डीय महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन 7 फरवरी से 12 फरवरी तक हमारे बुजुर्गो की प्राचीन धरोहर सिद्ध स्थल श्री माता मंदिर शंकर नगर में किया जाएगा।
Also Read – Srushti Computers – सृष्टि कंप्यूटर संस्थान में मनाई माखनलाल चतुर्वेदी की पुण्यतिथि
इस भव्य नवनिर्मित मंदिर के दर्शन लाभ एवं पंचकुंडीय यज्ञ महोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सभी से उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की गई है। श्री माता मंदिर समिति शंकर नगर बैतूल द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है। 7 फरवरी को प्रात: 10:30 बजे भव्य शोभायात्रा श्री मंदिर माता शंकर नगर प्रांगण से श्री माता मंदिर गंज पेट्रोल पंप के लिए प्रस्थान करेगी। 12 फरवरी दिन रविवार को विशाल भण्डारे का आयोजन दोपहर 1 बजे से रखा गया है। वहीं इसी दिन भव्य देवी जागरण मां खेड़ापति जागरण गु्रप द्वारा किया जाएगा।
Also Read – Betul Crime News – पत्नी से विवाद में पति ने खुद को चाकू मारा
श्री तलेड़ा ने बताया कि इस धार्मिक आयोजन को ेकर समिति के द्वारा तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। शहर में मंदिर से जुड़े श्रद्धालुओं को न्यौता भी दिया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि श्रद्धालु बड़ी संख्या में कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ उठाएं।
Leave a comment