सराफा मार्केट में हुआ हादसा
आमला। नगर में देर शाम बस्ती क्षेत्र की बिजली गुल हो गई थी। सराफ मार्केट में पुराने थाने के पास बिजली पोल पर चढ़कर लाइनमैन कुंवरलाल भमरकर बिजली सप्लाई शुरू कर रहे थे। इस दौरान करंट लगने से वह सड़क पर गिर पड़े।प्रत्यदर्शियों ने बताया कि लाइनमैन के सड़क पर गिरने से तेज आवाज सुनाई दी।

बिजली कंपनी के कर्मचारी और नागरिक उनको तत्काल सिविल अस्पताल ले गए। जहां उनका प्राथमिक उपचार के बाद उनको डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। डॉ एम आर वागदरे ने बताया कि लाइनमैन को करेंट लगने से दोनों हाथ झुलस गए ,छाती का एक हिस्सा भी झुलसा है। शरीर के अन्य हिस्सों में चोट आई है।
अस्पताल में इलाज के दौरान लाइनमैन दर्द से तड़प रहे थे। सराफा मार्केट में बिजली पोल के तारो में लाइनमैन का टॉर्च और गमछा लटक गया है।
Leave a comment