पीड़ित ने साईबर पुलिस को की शिकायत
Betul News – बैतूल – जिले में साईबर ठगी की लगातार घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इसमें लोग साईबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। शनिवार भी एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमें बैतूल निवासी एक व्यक्ति का वाट्सअप हैक कर अज्ञात हैकर ने परिचितों को नौकरी लगाने का झांसा देकर रूपयों की मांग की। परिचितों द्वारा जानकारी देने के बाद पीड़ित ने सबसे पहले अपना वाट्सअप बंद करवाया और साईबर पुलिस को मामले की जानकारी दी।
परिचितों से की पैसों की मांग | Betul News
प्रताप वार्ड निवासी सुखदेव पिता बाबूराव पांसे उम्र 58 वर्ष ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका वाट्सअप एकाउंट हैक कर अज्ञात हैकर द्वारा उनके मोबाईल के फोन लिस्ट में शामिल परिचितों को मैसेज भेजकर नौकरी लगाने का झांसा देकर रूपयों की मांग कर रहा है। शक होने पर जयपुर निवासी एक परिचित ने उन्हें फोन लगाकर जानकारी दी। इसके बाद उन्हें वाट्सअप हैक होने का पता चला और उन्होंने तत्काल ही अपना वाट्सअप एकाउंट बंद कराया है। पीड़ित ने इस आशय की शिकायत साईबर पुलिस से करते हुए अज्ञात हैकर के विरूद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
- Also Read – Betul Crime News – फांसी पर झूला युवक, मौत
लगातार बढ़ रही घटनाएं | Betul News
साईबर ठगी की जिले में लगातार घटनाएं प्रकाश में आ रही है। लोग एंडराईड फोन का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन जानकारी नहीं होने पर अपनी ही लापरवाही के कारण साईबर ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। कई मामलों में तो लोग लाखों रूपए की राशि गंवा चुके हैं। साईबर पुलिस साईबर ठगी करने वालों से सावधान रहने की अपील भी कर चुकी है इसके बावजूद भी लोग शिकार होते हैं।
Leave a comment