मारने के बाद गांव में फेंक दी थी लाश, आरोपी गिरफ्तार
Betul Crime News – बैतूल – शराब के नशे में बड़े भाई को गाली देने की कीमत छोटे भाई को अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी। गुस्से में आकर बड़े भाई ने लात, हाथ और मुक्को से इस कदर पिटाई की कि छोटे भाई की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी ने लाश को गांव में फेंक दिया था। इस प्रकरण में पुलिस ने आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार कर हत्या कर खुलासा कर दिया है।
Also Read – Chaku Se Hamla – दोस्त ने शराब के नशे में मारा चाकू
पिता की रिपोर्ट पर किया था मर्ग कायम | Betul Crime News
पुसिल ने बताया कि 6 जनवरी को शिव किशोर यादव पिता गोदुलाल यादव निवासी ग्राम खंडारा ने रिपोर्ट की थी कि उसके लडक़े संदीप यादव की अज्ञात कारण से मौत हो गई है। जिसका शव गांव में।पड़ा मिला है। जिसकी रिपोर्ट पर थाना गंज में मर्ग कायम कर जांच में लिया था। मृतक संदीप यादव के शव का जिला अस्पताल बैतूल में पोस्टमार्टम कराया। जिसमें डॉक्टर द्वारा मृतक संदीप यादव की मौत मारपीट करने से आई अंदरूनी चोट से होना लेख किया था। जिस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 26/23 धारा 302 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया।
Also Read – Chori Ka Video – CCTV कैमरे में कैद हुआ बाइक चोर, मुँह पर मास्क लगा कर आया था अंदर
गाली देने पर की पिटाई में हुई मौत | Betul Crime News
प्रकरण की विवेचना के दौरान परिजनों एवं साक्षियों के कथन लेखबद्ध किए गए। परिजनों के लिए गए कथनों के आधार पर मृतक संदीप यादव के भाई ललित यादव के कथनों में विरोधाभाष होने से ललित यादव से घटना के संबंध में हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि घटना दिनांक को मृतक संदीप यादव अत्यधिक शराब पीकर घर आया था । जिसे समझाईश देने पर उसके द्वारा गाली-गलौज की गई। जिस पर ललित यादव द्वारा मृतक संदीप यादव के साथ लात-मुक्कों से मारपीट की गई। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ललित यादव द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
Leave a comment