Betul News | आठनेर – लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिफ्तारी व स्थाई वारंटियो की धरपकड़ का अभियान बैतूल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में थाना आठनेर पुलिस द्वारा विगत 02 वर्षो से फरार 02 स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी के निर्देशन में आठनेर पुलिस की टीम व्दारा जेएमएफसी न्यायालय भैंसदेही के न्यायालय से जारी अपराध 110/18 धारा 498 ए, 323, 506 भादवि व द.प्र.क्र. 736/16 परिवादी विकास धारा 138 एनआईटी एक्ट मे आरोपी स्थाई वारंटी क्रमाश: मन्नु पिता भद्दू उईके जाति गोंड उम्र 35 साल निवासी कोयलारी थाना आठनेर व मनोज पिता युवराज इवने उम्र 35 साल निवासी गाम बोरपेंड को दिनांक 30 मार्च व 31 मार्च की दरम्यानी रात्रि सकुनत में दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सभी स्थाई वारंटियो को न्यायालय भैंसदेही पेश किया गया।
- ये खबर भी पढ़िए :– Betul News | एसिड पीने से बुजुर्ग महिला की मौत
उपरोक्त दोनों स्थाई वारण्टी पिछले 02 वर्षो से फरार चल रहे थे। उक्त स्थाई वारण्टियो को उनकी सकूनत ग्राम कोयलारी व बोरपेड़ से गिरफ्तार किये जाने में थाना आठनेर के एसआई मांगीलाल ठाकरे, एएसआई दिनेश धुर्वे, आरक्षक क्र. 617 अजय, चालक क्र. 559 किशोर की सराहनीय भूमिका रही है।
- ये खबर भी पढ़िए :- AI की दुनिया में Ola ने भी रखा कदम लॉन्च किया Krutrim AI
Leave a comment