श्रद्धालु अपने अन्य दस्तावेजो के साथ अपना पंजीयन करवा सकते है।
Amarnath Yatra Registration – बैतूल – अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओ के लिए बोर्ड ने पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को पंजीयन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के द्वारा करना होगा क्योंकि इस साल अमरनाथ यात्रा का शुभारंभ 1 जुलाई से प्रारंभ होने वाला है इसके लिए अमरनाथ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बोर्ड द्वारा अभी से शुरू कर दी गई है। इच्छुक श्रद्धालु अपना पंजीयन बैकों के माध्यम से भी करवा सकते है।
यात्रा 1 जुलाई से प्रारंभ होकर रक्षाबंधन तक चलेगी
अमरनाथ यात्रा सेवा समिति के युधिष्ठिर काले शर्मा व पंजाब राव गायकवाड़ ने बताया कि अमरनाथ यात्रा जाने के लिए यात्री मेडिकल मेडिकल करवा रहे हैं। उन्होंने बताया 1 जुलाई से प्रारंभ हो रही अमरनाथ यात्रा आगामी रक्षाबंधन तक चलेगी। अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए भक्तों के लिए पंजाब नेशनल बैंक के माध्यम से पंजीयन की प्रक्रिया की जा रही हैं।
पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं को देने होगे ये दस्तावेज | Amarnath Yatra Registration
पंजीयन के लिए श्रद्धालुओं को 5 पासपोर्ट साइज फोटो, साइन बोर्ड द्वारा प्रमाणित फॉर्मेट में अधिकृत डॉक्टर द्वारा जारी किया मेडिकल सर्टिफिकेट, आईडी प्रुफ सहित अन्य आवश्यक दस्तावेज देने होंगे।
- Also Read – Kisan Ka Desi Jugad – भेड़ बकरी चराने का ये नायब तरीका देखा नहीं होगा, देसी जुगाड़ की मिसाल
यात्रा पर जाने के लिए लोगों में उत्सुकता बड़ी
मदनलाल डढोरे, शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि इस वर्ष यात्रा को लेकर जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी भारी उत्साह है एवं अधिक से अधिक लोग यात्रा जाने के लिए उत्सुक है। यात्रियों ने जिला चिकित्सालय में मेडिकल फॉर्म भरकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाना शुरू कर दिया है।
Source – Internet
Leave a comment