Wednesday , 15 October 2025
Home Uncategorized BetulVani expose: लाखों का टायलेट महीनों में निपट गया
Uncategorized

BetulVani expose: लाखों का टायलेट महीनों में निपट गया

लाखों का टायलेट

सीमेंट रोड के एकमात्र सुलभ शौचालय का बुरा हाल

BetulVani expose: बैतूल। शहर के प्रमुख रिटेल व्यवसायिक क्षेत्र सीमेंट रोड कोठीबाजार बैतूल में लगभग 30 वर्षों तक विवादास्पद रही जगह पर नगर पालिका परिषद बैतूल द्वारा कुछ महीने पूर्व लाखों रुपए की लागत से सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया था जिसकी कुछ महीनों में ही दुर्गति हो गई है। अब इस शौचालय के प्रथम तल पर आवारा कुत्तों का वास हो गया है। वहीं लगाए बेसिन और नल भी उखाड़ लिए गए हैं।


वर्षों से विवादास्पद थी जगह


शहर के प्रमुख व्यवसायिक क्षेत्र सीमेंट रोड कोठीबाजार बैतूल में माताजी तातेड़ ज्वेलर्स के बाजू में एक सार्वजनिक गली का शौचालय के रूप में उपयोग होता रहा है लेकिन इसका पक्का निर्माण नहीं हो पा रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बाजू के रहवासी इस स्थान पर पक्का शौचालय बनाए जाने के विरोध में थे। इसके चलते लगभग 30 वर्षों से यहां पक्का शौचालय निर्मित नहीं हो पाया। और लोग खुले में जाकर उपयोग करते रहे। पूरे सीमेंट रोड पर एक भी व्यवस्थित सुलभ शौचालय ना होने के कारण व्यवसायियों और ग्राहकों विशेषकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


10 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुआ शौचालय


अंतत: भारी कशमकश के बाद नगर पालिका बैतूल द्वारा इस स्थान पर सुलभ शौचालय का निर्माण करवाया गया। जिसमें ट्यूवबेल, बिजली की मोटर, बेसिन और समस्त सुविधाओं का ध्यान रखा गया। दो मंजिल इस सुलभ शौचालय में भू तल पर महिलाओं के उपयोग के लिए तथा प्रथम तल पुरूषों के लिए रखा गया था। जिसका कुछ समय तक सभी ने उपयोग किया। और क्षेत्र के व्यवसायियों ने नगर पालिका का धन्यवाद तक ज्ञापित किया। इस सुलभ शौचालय का उद्घाटन नपाध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर तथा अन्य पार्षदों की उपस्थिति में हुआ था।


कुछ महीनों में ही शौचालय की हुई दुर्गति


लाखों रुपए की लागत से निर्मित हुए इस शौचालय की कुछ माह में ही दुर्गति हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यहां लगाई गई बिजली की मोटर गायब हो गई है। वहीं प्रथम तल पर तो और बुरी स्थिति है। शहर के आवारा कुत्तों का यह प्रिय स्थान बन गया है। बाथरूम में लगे बेसिन इतने गंदे हो गए हैं कि उसका उपयोग करना संभव नहीं रहा है। वहीं बेसिन में लगे नल भी गायब हो गए हैं। इसके अलावा शौचालय के सामने अतिक्रमण हो गया है और चौकीदार ना होने के कारण रोज इस शौचालय की स्थिति बदत्तर होती जा रही है।
इनका कहना…
शौचालय की सफाई व्यवस्था नगर पालिका द्वारा कराई जाती है। वहीं शौचालय में जल प्रदाय नहीं हो रहा है तो इसके लिए जल प्रदाय शाखा को व्यवस्था करना चाहिए।
राजेश सोनी, हेल्थ इंस्पेक्टर, नपा, बैतूल
जिस हैण्डपंप में मोटर लगी थी वह धंस गया है। बाजू से कनेक्शन लेकर पानी की व्यवस्था बनाई गई थी। लेकिन पुन: पानी की व्यवस्था करवाने के लिए निर्देश दिए जाएंगे।
धीरेंद्र राठौर, उपयंत्री, नपा, बैतूल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Conference:हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी: शिक्षा मंत्री

आत्म निर्भर भारत संकल्प विषय पर हुआ सम्मेलन Conference: बैतूल। भारतीय जनता...

Sports Festival: नियमित खेलने से रहते हैं स्वस्थ: खण्डेलवाल

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत हुआ आयोजन Sports Festival: बैतूल। आज स्थानीय...

Bumper speed:चांदी 1.75 लाख रुपये किलो तक पहुंची कीमत

निवेशकों के लिए क्या है संकेत? Bumper speed: इस साल चांदी के...

Big decision: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: मंदिरों के चढ़ावे का पैसा अब सरकारी योजनाओं पर खर्च नहीं होगा

Big decision: शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार अब मंदिरों में मिलने वाले दान...