Tuesday , 4 November 2025
Home Uncategorized Betulwani expose: जेल के सैप्टिक टैंक के गंदे पानी का आनंद ले रहा शहर
Uncategorized

Betulwani expose: जेल के सैप्टिक टैंक के गंदे पानी का आनंद ले रहा शहर

जेल के सैप्टिक टैंक के गंदे पानी का

Betulwani expose: बैतूल। जिला मुख्यालय के लल्ली चौक क्षेत्र में पिछले कई महीनों से गंदे पानी की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। जिला जेल से निकलने वाला शौचालय और सेफ्टी टैंक का गंदा पानी सीधे सडक पर बह रहा है, जिससे पूरे इलाके में बदबू फैल रही है।


बेहद तेज आती है दुर्गंध


राहगीरों को रोजाना इस गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता है। शहर वासियों के साथ-साथ दुकानदार भी इस परेशानी से बेहद परेशान हैं। स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि बदबू और गंदगी के कारण अब ग्राहक उनकी दुकानों पर रुकना पसंद नहीं करते। खासकर चाय-नाश्ते की दुकानों की हालत ज्यादा खराब है, जहां बैठना तक मुश्किल हो गया है।


शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही


लोगों का कहना है कि कई बार इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन न तो जेल प्रशासन और न ही नगर पालिका ने इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया है। लगातार बह रहे इस गंदे पानी से न केवल बदबू फैल रही है बल्कि संक्रमण फैलने का भी खतरा बढ़ गया है। अब सवाल यह है कि आखिर कब संबंधित विभाग इस समस्या पर ध्यान देगा और शहरवासियों को इस गंदे पानी व बदबू से राहत मिलेगी। तब तक बैतूल के लल्ली चौक के लोगों को इस बदबूदार पानी से गुजरना उनकी मजबूरी बनी हुई है।


छात्राएं और राहगीर मजबूर


इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों छात्राएं शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या विद्यालय जाती हैं चूंकि इस मार्ग पर एक भाग पर व्हाईट टॉपिंग सड़क नहीं बनी है इसलिए इस अधबनी सड़क पर से ही छात्राएं निकलती हैं और अधबनी सड़क पर जेल कम्पाउंड के सैप्टिक टैंक और नगर पालिका के सार्वजनिक शौचालय का गंदा पानी बहकर आ रहा है। इसलिए छात्राएं और अन्य लोग इस गंदे पानी के बीच से पैदल जाने के लिए मजबूर हैं। वहीं यदि कोई दोपहिया वाहन तेजी से इस रोड से निकल जाता है तो यही गंदा पानी उछलकर उनके ऊपर आ जाता है और यह समस्या आज की नहीं है वरन लंबे समय से यही स्थिति बनी हुई है।


100 फीट दूर तक आती है बदबू


नगर पालिका ने जेल की दीवार के पीछे प्लास्टिक का सार्वजनिक शौचालय रखा हुआ है जिसमें लोगों के उपयोग करने के बाद यूरिन की बदबू लगभग 100 फीट दूर लल्ली चौक तक आ रही है। इस शौचालय के सामने से निकलना तक दुभर हो गया है। इस सार्वजनिक शौचालय पर ना फिनाइल डलता है और ना ही धुलाई होती है। इसको लेकर आजू-बाजू के दुकानदारों ने कई बार नपा में लिखित शिकायत की है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे दुकानदारों सहित आम नागरिकों को राहत महसूस हो सके।
इनका कहना…
जेल परिसर का गंदा पानी सड़क पर बहने को लेकर जेलर को नोटिस जारी कर दिया गया है।
सतीष मटसेनिया, सीएमओ, नपा, बैतूल

मेरे पास कोई नोटिस नहीं आया है और मेरे संज्ञान में पानी बहने की जानकारी नहीं है। अगर नोटिस आएगा तो इसका काम नगरपालिका को ही कराना है, हमारे पास ऐसी कोई टीम नहीं है जो काम कर सके।
योगेन्द्र कुमार तिवारी, जेलर बैतूल

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppose: भगवान झूलेलाल के अपमान पर सिंधी पंचायत ने जताया विरोध

प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन Oppose: बैतूल। पूज्य सिंधी पंचायत...

Fine: नपाध्यक्ष की स्कॉर्पियो से लगा हूटर हटाया

मोबाइल कोर्ट ने पांच हजार रुपए का किया जुर्माना Fine: बैतूल। नगर...

Death of an innocent: कफ सिरप से मासूम की मौत: बिना लाइसेंस मेडिकल स्टोर पर पिलाई दवा

मां बोली– “जिसे दवा समझा, वही जहर निकली Death of an innocent:...