Saturday , 15 February 2025
Home Uncategorized Bhoomi Pujan: हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार: हेमंत खण्डेलवाल
Uncategorized

Bhoomi Pujan: हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर रही केंद्र और प्रदेश सरकार: हेमंत खण्डेलवाल

हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर

बैतूल विधायक ने एक करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन

Bhoomi Pujan: बैतूल। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर रही है। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ सभी मिल रहा है।इसी का परिणाम है कि गॉव से लेकर नगरों, महानगरो तक तेजी से विकास हो रहा है।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल ने उक्त बातें विधानसभा क्षेत्र के पीपला, सेहरा, अमदर,सूरगांव ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में 19 जनवरी को ग्रामीणों से संवाद के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वसहायता समूहों से जुडक़र ग्रामीण महिलाओं द्वारा आजीविका व रोजगार कीगातिविधियां संचालित कर वे आत्मनिर्भर बन रही है। अमदर ग्राम में 12 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत महिला स्वसहायता समूह हेतु शेड निर्माण के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक नें स्वसहायता समूह की महिलाओं से संवाद के दौरान कहा कि शेड निर्माण के बाद यहां रोजगार सहित अन्य गतिविधियों संचालित की जाए। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आमदनी बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए सामजस्य स्थापित कर बड़ी व्यवसायिक गतिविधिया संचालित कर आगे बढ़े।


कच्चे रास्ते से मिलेगी मुक्ति


बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल नें रविवार को मुख्यमंत्री विशेष निधी से स्वीकृत 59.98 लाख लागत की पिपला से गाडवा तक लगभग ढ़ाई किमी ग्रेवल सडक़, सेहरा में 12 लाख रुपये का महिला स्वसहायता समूह हेतु शेड़ तथा अमदर में 12 लाख एवं सूरगांव में 25 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि पिपला से गाडवा तक ग्रेवल सडक़ निर्माण होनें से आदिवासी बाहुल्य गाडवा ग्राम मुख्य मार्ग से जुड जाएगा। जिससे ग्रामीणों, किसानों को कच्चे रास्ते से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुलभ हो जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, भोला खण्डेलवाल, जनपद सदस्य डॉ.कैलाश सोनी, श्रीमति माला गोलारे, सरपंच सरिता इमरत बारस्कर, आशा जावलकर, शकुन घोरसे, रामचन्द्र मोगरकरी, किशोरी लाल झरबडे, गुलाब डोंगरे, पिंटू बारस्कर, नंदकिशोर हुडे, अनिल इवने, रमेश बारस्कर, केसरी पटेल, कमल किशोर लिल्लोरे, गुरदास लिल्लोरे, एकनाथ नरवरे, राजेन्द्र हारोडे, भगवत बर्डे, विकास महाजन, नारायण मालवीय, नामदेव महाजन, सुभाष हारोडे, यज्ञराज माथनकर, अन्तन जावलकर, देवेन्द्र घोरसे, किसन महाजन, विजय बन्नाइत, राधेश्याम चरपे सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता, ग्रामीण स्वसहायता समूह की महिलाए एवं अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Ram Mudra: महाकुंभ से उठी पुकार- भारत में भी चले राम मुद्रा

Ram Mudra: भारत में भगवान श्रीराम की फोटो वाले नोट जारी करने...

Test: पूर्व सीएम केजरीवाल के बंगले में रिनोवेशन की होगी जांच

Test: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के फ्लैग स्टाफ रोड स्थित...

Betul News: लायंस क्लब शुरू करेगा धर्मार्थ चिकित्सालय

कल होगा भूमिपूजन Betul News: बैतूल। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी लायंस...

Toll Plaza: टोल प्लाजा से घिरी बैतूल की चर्तुभुज सीमा

बैतूलवासियों के साथ एनएचएआई का अन्याय, छिंदवाड़ा पर विशेष कृपा Toll Plaza:...