सिर पर लोहे की रॉड मारने से हुई मौत
आमला (पंकज अग्रवाल)। बीती रात डोडावानी ग्राम में एक पत्नी द्वारा अपने पति की हत्या करने से सनसनी फैल गई। आमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोडावानी के एक ग्रामीण द्वारा डायल 112 पर इस संबंध में सबसे पहले सूचना दी गई।
आमला पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डोडावानी ग्राम में काशीराम पिता सुखराम यादव 55 वर्ष की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस रात में ही घटना स्थल पर रवाना हो गई थी ।पुलिस ने कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए अस्पताल लाया।

मृतक के भाई मेषराम ने पुलिस को बताया कि मेरे भाई काशीराम की हत्या उसकी पत्नी मंगलवती ने की है। देर रात भाई काशीराम के नींद में सोने के दौरान भाभी ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर चार पांच बार हमला किया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। बताया जा रह की पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस मामले की विवेचना में लगी है।
Leave a comment