निश्चल झारिया का मुरैना,वीरेंद्र जैन का बैतूल हुआ तबादला
बैतूल : देर रात मध्य प्रदेश शासन के गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की। इस सूची में कई जिलों के पुलिस अधीक्षकों (SP) को हटाकर नई ज़िम्मेदारी दी गई है। बड़ी संख्या में पुलिस अधीक्षक (SP), सेनानी (SAF), और पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) स्तर के अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है। ग्रामीण व शहरी जिलों के साथ ही SAF की विभिन्न बटालियनों में भी नए अधिकारी तैनात किए गए हैं।
बैतूल में पदस्थ एसपी निश्चल एन झारिया (भापुसे 2012) का तबादला सेनानी, 5वीं वाहिनी, विसबल, मुरैना किया गया है । उनकी जगह श्योपुर में पदस्थ एसपी
वीरेंद्र जैन (भापुसे 2016) बैतूल के नए एसपी बने है।
देखे सूची


Leave a comment