मनाली स्थित घर के बिजली बिल को लेकर कंगना का आरोप, बिजली विभाग ने किया खंडन
Blame: मनाली/मंडी: हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा सदस्य और अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला करते हुए बिजली बिल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके मनाली स्थित खाली घर का बिजली बिल एक लाख रुपये आया है, जबकि वह वहां रहती भी नहीं हैं। उन्होंने इसे हिमाचल में कांग्रेस की “दुर्दशा” का प्रतीक बताया और राज्य सरकार को भ्रष्ट करार दिया।
कांग्रेस पर तीखा हमला
कंगना ने कांगू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा:
“जिस घर में कोई नहीं रहता, वहां एक लाख रुपये का बिजली बिल आता है। यह स्थिति बताती है कि कांग्रेस की सरकार कितनी भ्रष्ट और अक्षम है। जब-जब कांग्रेस आई, घोटालों की भरमार हुई – 2G घोटाला इसका उदाहरण है।”
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा,
“चांद पर तो दाग होता है, लेकिन हमारे प्रधानमंत्री पर कोई दाग नहीं है।”
बिजली विभाग का जवाब
कंगना के आरोपों पर हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (HPSEBL) ने स्पष्ट प्रतिक्रिया दी। विभाग ने कहा कि:
- कंगना का 90,384 रुपये का बिल जनवरी और फरवरी 2025 के दो महीनों का है।
- इसमें 32,287 रुपये का पुराना बकाया भी शामिल है।
- अक्टूबर से दिसंबर 2024 तक का बिल 82,061 रुपये था, जिसका भुगतान समय पर नहीं हुआ।
विभाग ने यह भी बताया कि:
- जनवरी-फरवरी में 14,000 यूनिट बिजली की खपत हुई।
- मासिक खपत 5,000 से 9,000 यूनिट तक रही, जो एक खाली घर के लिए असामान्य मानी जा सकती है।
- कंगना को भी अन्य उपभोक्ताओं की तरह राज्य सरकार की बिजली सब्सिडी दी जाती है।
इस बयानबाज़ी से स्पष्ट है कि बिजली बिल को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। जहां कंगना इसे भ्रष्टाचार का प्रतीक बता रही हैं, वहीं बिजली विभाग ने तथ्यों के साथ उनके दावे को खारिज कर दिया है।
साभार…
Leave a comment