Sunday , 23 February 2025
Home Uncategorized Blue Book: ‘ब्लू बुक’ से तय होगी बागेश्वरधाम में पीएम की सुरक्षा
Uncategorized

Blue Book: ‘ब्लू बुक’ से तय होगी बागेश्वरधाम में पीएम की सुरक्षा

'ब्लू बुक' से तय होगी बागेश्वरधाम में

Blue Book: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 फरवरी 2025 को मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे बागेश्वरधाम इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर एंड कैंसर हॉस्पिटल की आधारशिला रखेंगे। कार्यक्रम के दौरान यातायात सुचारू रखने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यदि किसी वाहन में खराबी आती है, तो तत्काल मरम्मत के लिए मैकेनिक उपलब्ध रहेंगे। यदि मरम्मत में अधिक समय लगता है या वाहन ठीक नहीं हो पाता, तो क्रेन की सहायता से उसे सड़क से हटाया जाएगा।

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा, जिसे ‘ब्लू बुक’ कहा जाता है। इसमें सुरक्षा बलों की तैनाती, आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी और निगरानी संबंधी प्रावधान शामिल हैं। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान खजुराहो एयरपोर्ट और आसपास का क्षेत्र नो-फ्लाइंग जोन रहेगा। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 2500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे और 100 कैमरों से निगरानी की जाएगी।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया है। उन्होंने कथा पंडाल, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिए बनाए जा रहे ग्रीन रूम, 18 पुराणों की झोपड़ियों, कन्या उपहार मैदान और वैवाहिक कार्यक्रम मंडप का अवलोकन किया। कार्यक्रम के दिन बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है, जिससे यातायात प्रबंधन एक महत्वपूर्ण चुनौती होगी। इसके लिए पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है:

  1. बसों के लिए पहाड़िया मैदान पार्किंग।
  2. चार पहिया वाहनों के लिए काव्या गेस्ट हाउस मेन पार्किंग।
  3. ऑटो और बाइक के लिए बायपास तिराहा पार्किंग।

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर तीन डोम बनाए जा रहे हैं, जिनमें से एक स्थायी 50,000 वर्ग फीट का डोम है, जहां से प्रधानमंत्री कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। अन्य दो 30,000 वर्ग फीट के अस्थायी जर्मन डोम हैं, जहां संतों और मेहमानों के बैठने की व्यवस्था होगी। तीन लाख वर्ग फीट क्षेत्र में टेंट लगाया जा रहा है, जहां श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

मंदिर समिति की ओर से 8,000 स्वयंसेवक कार्यक्रम के दौरान व्यवस्थाओं में सहयोग करेंगे, जो लोगों के बैठने, आवागमन और भोजन आदि का प्रबंधन संभालेंगे।

इस कार्यक्रम के माध्यम से बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे से क्षेत्र में विकास की नई संभावनाएं उत्पन्न होंगी और स्थानीय समुदाय को लाभ मिलेगा।

source internet…  साभार…. 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Violation: आसाराम आश्रम में खुलेआम प्रवचन कर रहा है और हजारों अनुयायियों से की मुलाकात!

Violation: आसाराम के जमानत की शर्तों के उल्लंघन का मामला गंभीर है।...

Inspection: डीआरएम नागपुर विनायक गर्ग ने किया बैतूल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

Inspection: बैतूल – नागपुर रेल मंडल के डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) विनायक...

Season: मध्यप्रदेश में फिर गिरा तापमान, अगले दो दिन ऐसा रहेगा मौसम

Season: मध्यप्रदेश में शुक्रवार से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।...

Festival: संत गाडगे जयंती महोत्सव कल

Festival: बैतूल। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संत श्री गाडगे महाराज का जयंती...