Dignity of life: बैतूल। आगामी फरवरी माह के प्रथम सप्ताह में नगर के गंज क्षेत्र में धर्म की बयार बहेगी। गंज क्षेत्र के दो प्रमुख मंदिरों में इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। नगर के प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर बैतूल गंज में माँ दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। वहीं श्री शिवशक्ति हनुमान शनिदेव मंदिर बैतूल, गंज में श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राम दरबार, श्री शिव परिवार, भगवान श्री परशुराम एवं श्री शनिदेव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम किया जाएगा।
गंज क्षेत्र में स्थित श्री शिवशक्ति हनुमान शनिदेव मंदिर गंज, बैतूल में भी 1 फरवरी से 3 फरवरी तक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें 1 फरवरी शनिवार को प्रात: 11 बजे भगवान की प्रतिमाओं का नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 1 फरवरी को ही दोपहर में प्रतिमाओं का अन्नाधिवास कराया जाएगा। 2 फरवरी रविवार को फलाधिवास, जलाधिवास, और पुष्पाधिवास होगा। 3 फरवरी सोमवार को ब्रह मुहुूर्त में प्रात: 4 बजे से श्री लक्ष्मी नारायण, श्री राम दरबार, श्री शिव परिवार, भगवान श्री परशुराम एवं श्री शनिदेव की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रारंभ होगा। जिसके उपरांत पूर्णाहूति एवं महाआरती होगी। दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक महाप्रसादी एवं भण्डारा आयोजित किया जाएगा।
नगर के प्राचीन श्री राधा कृष्ण मंदिर बैतूल गंज में माँ दुर्गा की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। जिसका कार्यक्रम 3 फरवरी से प्रारंभ होगा जिसमें पहले दिन दोपहर 3 बजे से माँ दुर्गा की प्रतिमा का नगर भ्रमण एवं शोभायात्रा, 4 फरवरी मंगलवार को प्रात: 10 बजे से माँ दुर्गा प्रतिमा का अन्नाधिवास कराया जाएगा। 5 फरवरी बुधवार को प्रात: 10 बजे से जलाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास का कार्यक्रम होगा। इसी दिन दोपहर 3 बजे से शैय्याधिवास कराया जाएगा। 6 फरवरी गुरुवार को प्रात: 9 बजे से देव प्राण प्रतिष्ठा, हवन, पूर्णाहूति एवं महाआरती का कार्यक्रम प्रारंभ होगा जो दोपहर 12:30 बजे संपन्न होगा। दोपहर 1 बजे से महाप्रसादी एवं विशाल भण्डारा रहेगा। श्री राधा-कृष्ण मंदिर समिति बैतूल गंज एवं श्री शिवशक्ति हनुमान शनिदेव समिति बैतूल ने सभी धर्मप्रेमियों से दोनों आयोजनों में बढ़चढक़र परिवार सहित शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
Leave a comment