Bumper Trend: भोपाल। नवरात्रि से लेकर दिवाली तक के फेस्टिव सीजन में राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में वाहन बाजार में जबरदस्त रौनक रही। इस दौरान भोपाल आरटीओ में करीब 30 हजार नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ। इनमें सबसे ज्यादा बढ़त इलेक्ट्रिक वाहनों, खासतौर पर ई-स्कूटरों में देखने को मिली।
आरटीओ रिकॉर्ड के अनुसार, इस साल कुल 67 हजार 445 वाहन बिके, जो पिछले साल के 44 हजार 490 वाहनों की तुलना में 39% अधिक है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में लगभग 100% की वृद्धि दर्ज की गई। इस बार 19,346 ई-स्कूटर बिके, जबकि पिछले साल यह संख्या सिर्फ 9,656 थी।
युवाओं और नौकरीपेशा लोगों की पहली पसंद बना ई-स्कूटर
भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे शहरों में ई-स्कूटर तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। युवाओं और ऑफिस जाने वालों के लिए यह अब पेट्रोल वाहनों की तुलना में सस्ता, आसान और पर्यावरण अनुकूल विकल्प बन चुका है।
सरकारी सब्सिडी और महंगे ईंधन ने बढ़ाई मांग
ऑटो डीलर्स का कहना है कि सरकारी सब्सिडी योजनाएं और पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में मुख्य कारक रहीं। वहीं, चार्जिंग की सुविधा और तकनीकी भरोसेमंदता ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया।
इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 20% तक पहुंची
भोपाल आरटीओ अधिकारी जितेंद्र शर्मा के अनुसार, इस बार नए वाहनों में इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी लगभग 20% रही। पहले यह आंकड़ा केवल 6% के आसपास था।
चार्जिंग स्टेशन और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में तेजी
परिवहन आयुक्त विवेक शर्मा ने बताया कि सरकार आने वाले महीनों में चार्जिंग स्टेशन नेटवर्क बढ़ाने और वाहनों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को तेज करने पर काम कर रही है। इससे इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग और बढ़ेगी और उपभोक्ताओं की सुविधाएं भी सुधरेंगी।
“भोपाल सहित पूरे प्रदेश में लोग अब तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढ़ रहे हैं। आने वाले दो वर्षों में यह हिस्सा 30% तक पहुंच सकता है।” — विवेक शर्मा, परिवहन आयुक्त, मप्र
साभार…
Leave a comment