तीन महीने में 1 हजार 676 वारंट तामील
Campaign: बैतूल। पुलिस ने होली त्योहार को देखते हुए शनिवार रात कांबिंग अभियान चलाया। इस दौरान 81 वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 29 स्थायी वारंट और 52 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।
एसपी निश्चल झारिया के निर्देशन और एएसपी कमला जोशी के मार्गदर्शन में सभी थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की। पुलिस ने जनवरी 2025 से अब तक कुल 1 हजार 676 वारंट तामील किए हैं, जिनमें 120 स्थायी और 1 हजार 556 गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं।
गिरफ्तार आरोपी गौवंश अधिनियम, आर्म्स एक्ट, मारपीट, जुआ, चोरी, वन अधिनियम, आबकारी, लूट और डकैती जैसे गंभीर अपराधों में वांछित थे। इनमें से कई आरोपी सालों से फरार चल रहे थे। पुलिस ने इस दौरान जिले के गुंडों, निगरानी बदमाशों और जिला बदर अपराधियों की भी चेकिंग की।
बैतूल पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाई जा सके। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके और कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।
Leave a comment