कैंसर डे पर संजीवनी स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बैतूल। वर्तमान में हमारी लाइफ स्टाइल पूरी तरह से बदल गई है। तकनीकी संसाधनों के हम अत्यधिक आदी हो गए है। यही संसाधन कैंसर जैसी घातक बीमारियों को भी आमंत्रित कर रहे हैं। उक्त उद्बोधन कैंसर डे पर संजीवनी स्कूल में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नपा की पहली महिला ब्रांड एम्बेसेडर श्रीमती नेहा गर्ग ने कही।
श्रीमती गर्ग ने उपस्थित स्कूल स्टाफ, विद्यार्थियों सहित गणमान्य नागरिकों को समझाईश देते हुए कहा कि ऐसी मान्यता है कि रात में सिर के पास मोबाइल लेकर सोने से मोबाइल का रेडिएशन से धीरे-धीरे कैंसर के रूप में बढ़ता है।
उन्होंने घर के आसपास स्वच्छता रखने। प्लास्टिक की सामग्री में गर्म खाद्य सामग्री ना रखने। प्लास्टिक की बोतल और पन्नी इधर-उधर ना फेंकने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे द्वारा यहां-वहां फेंका गया प्लास्टिक कचरा खाकर जानवर भी बीमार होते हैं इसलिए अपने घर सहित आसपास के वातावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रखे, क्योंकि वातावरण का अवसर हमारे स्वास्थ्य पर भी पड़ता है। इस अवसर पर विद्यार्थियों और शिक्षकों को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य गजेंद्र पंवार, प्रधान अध्यापिका श्रीमती संध्या पंवार एवं स्टाफ तथा विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
Leave a comment