Car Under 8 Lakh – देश में लगातार एसयूवी सेगमेंट की तरफ लोगों का रुझान बढ़ता जा रहा है. अब लोग एसयूवी को एडवेंचर व्हीकल से ज्यादा एक फैमिली कार के तौर पर देखना पसंद करने लगे हैं. इसका सबसे बड़ा कारण स्पेस, ग्राउंड क्लीयरेंस और बेहतर परफॉर्मेंस होता है |
माइक्रो और मिड साइज एसयूवी | Car Under 8 Lakh
खास कर माइक्रो और मिड साइज एसयूवी(Micro-Mid Size SUV) को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इस सेगमेंट में (टाटा पंच)(TATA Punch)और निसान मैग्नाइट(Nissan Magnite) की सेल लगातार बढ़ रही है। (सिट्रोएन सी-3)(Citroen-C3) वहीं अब इस सेगमेंट में सिट्रोएन सी3(Citroen-C3) ने एक दो साल पहले एंट्री ली थी जिसे अब लोगों ने काफी पसंद करना शुरू कर दिया है।
कम दाम में मिल रहे बेस्ट फीचर्स | Car Under 8 Lakh
सिट्रोएन सी 3(Citroen-C3) को यूनिक लुक, नए डिजाइन और कम दाम में मिल रहे बेस्ट फीचर्स के लिए पसंद किया जा रहा है. यह एसयूवी बड़े शहरों में बहुत बिक रही हैं, क्योंकि कंपनी का नेटवर्क अभी कुछ शहरों तक ही है. सिट्रोएन सी 3 को हाल में ”2023 में वर्ड अर्बन कार” का अवार्ड भी मिला है. कुल मिलाकर सस्ती कार में आपको कुछ महंगी वाली फील मिल जाएगी।
Leave a comment