Tuesday , 8 October 2024
Home Active Maruti Alto K10 – नए लुक्स और फीचर्स के साथ आई Alto K10, इतने में ले आएं घर    
Activeबिज़नेस

Maruti Alto K10 – नए लुक्स और फीचर्स के साथ आई Alto K10, इतने में ले आएं घर    

Maruti Alto K10भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडी बन चुकी मारुती की Alto K10 छोटे परिवार के लिए एक डैम बढ़िया गाड़ी है  कंपनी ने समय समय पर उसमे अपडेट करते हुए गाड़ी को एक दम हाईटेक बना दिया है। अब जैसे ही ठण्ड के दिन खत्म होंगे तो भारत में चिलचिलाती धुप सबको परेशान करने लगेगी। वैसे भी कुछ सालों में गर्मी काफी तीव्र पड़ने लगी है अब ऐसे में इस तप्ती धुप से राहत पाने के लिए एक छोटी सी कार खरीद सकते हैं और वो कार है सबकी चाहती Alto K10 जो की अब CNG वेरिएंट में भी आने लगी है। यहाँ आज हम आपको Alto K10 की सम्पूर्ण EMI के बारे में जानकारी देंगे जो की एस्टिमेटेड कॅल्क्युलेटेड होगी।  

Alto K10 की कीमत | Maruti Alto K10 

अगर हम बात करें तो आपको  Alto K10  की कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये तक है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। मारुति की यह बेस्ट सेलिंग कार सीएनजी (Maruti Alto K10 CNG) वर्जन में भी उपलब्ध है। CNG वर्जन में 33.85km/kg की माइलेज मिलती है। वहीं मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ स्टैंडर्ड पेट्रोल वैरियंट क्रमशः 24.39 km/लीटर और 24.90 KM/लीटर का माइलेज देती है। अगर इसकी कीमत अभी भी ज्यादा लग रही है, तो फिर ईएमआई (EMI) विकल्प को अपना सकते हैं। जानें खरीदने पर कितनी बनेगी EMI और कितना करना होगा डाउन पेमेंटः

इतना देना होगा डाउन पैमेंट | Maruti Alto K10

Maruti Alto K10 की कीमत 3.99 लाख से 5.95 लाख रुपये है। यह कीमत एक्स शोरूम दिल्ली है। कार देखो डॉट कॉम के मुताबिक, अगर आप लोन के रूप में 4.17 लाख रुपये लेते हैं, तो फिर 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 60 महीने के लिए EMI 8,826 रुपये से शुरू होती है। हालांकि अलग-अलग वेरिएंट के लिए ईएमआई और डाउन पेमेंट अलग-अलग होगी। आइए जान लेते हैं इसकी डिटेल…

Maruti Alto K10 VXi S-CNG EMI: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआई सीएनजी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 64,701 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 12,308 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 Std EMI: मारुति ऑल्टो के10 एसटीडी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 46,336 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 8,826 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 LXi: मारुति ऑल्टो के10 एलएक्सआई वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 55,366 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,546 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 VXi: मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 57,269 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 10,906 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Maruti Alto K10 VXi AT मारुति ऑल्टो के10 वीएक्सआइ एटी वेरिएंट के लिए डाउन पेमेंट के तौर पर 62,707 रुपये का भुगतान करते हैं, तो फिर आपको 5 वर्ष यानी 60 महीने के लिए 9.8 प्रतिशत की ब्याज दर से 11,929 रुपये की मंथली EMI बनेगी।

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul News : नाबालिग के दुष्कर्मी चाचा को 20 साल की सजा

न्यायालय ने आरोपी को 11 हजार का किया अर्थदण्ड Betul News –...

Dadaji Ka Video : भारी भरकम बुलेट पर दादाजी ने कर डाला स्टंट 

वीडियो देख लोग बोले ये पुराने खिलाड़ी  Dadaji Ka Video – अगर आपके...

Kisan Yojana : किसानों को मिलेगा ऑनलाइन योजनाओं का लाभ

कृषि विभाग की अभिनव पहल Kisan Yojana – बैतूल – कलेक्टर एवं...

Vote Count – त्रि-स्तरीय अभेद्य सुरक्षा घेरे में होगी मतगणना : कलेक्टर

स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को मतगणना प्रक्रिया से कराया अवगत, व्यवस्था से...