Home देश Jugaad -Car में लगाया ऐसा जुगाड़, 30रु में चलती है 100 किमी
देशTechमनोरंजन

Jugaad -Car में लगाया ऐसा जुगाड़, 30रु में चलती है 100 किमी

Jugaad – आज देश में जहाँ एक ओर महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है और हर चीज के बढ़ते दाम से सभी परेशान हैं वहीं सभी लोग अपने बजट को सेटल करने के लिए अपने खर्चों में कटौती करते हुए भी नजर आते हैं। अब अगर आप एक सच्चे भारतीय हैं और अपने किसी भी चीज में जुगाड़ न किया तो क्या फायदा। इन दिनों इंटरनेट पर  कार काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है जो की मात्र 30 रूपये के खर्चे में 100 किमी चलती है। अब बात तो गौर करने वाली ये है की बिना पेट्रोल डीज़ल के ये गाडी धुप से चलती है। 

पुरानी कार को किया इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट | Jugaad  

धुप से चलने के कारण ये गाडी न तो प्रदुषण फैलाती है और साथ ही साथ बजट भी स्थिर बना रहता है। दरअसल इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी Tata Nano में ऐसा जुगाड़ लगाया की महज 30 रूपये के खर्चे में 100 किमी चलने लगी। अब इस गाड़ी में जो गौर करने वाली बात है वो ये है की ये गाडी न तो पेट्रोल डीज़ल से चलती है और न ही बिजली से चार्ज होती है बल्कि ये सोलर एनर्जी से चलती है। बिजनेसमैन ने अपनी पुरानी कार को इलेक्ट्रिक कार में कन्वर्ट कर दिया है.

Credit – Internet

इतना आता है खर्च | Jugaad  

बिना पेट्रोल वाली सोलर कार को 100 किलोमीटर तक चलने में लगभग ₹30 का खर्च आता है. एक और मजेदार बात ये है कि कार में कोई इंजन भी नहीं है. यह इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही साइलेंट है. यह कार र 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है. 30 रुपये प्रति 100 किलोमीटर कार की बैटरी की लागत का खर्च है. 

Source – Internet 

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Oppo Reno 10 – सीरीज होगी भारत में लॉन्च, जाने इसके फीचर्स और डिजाइन

Oppo Reno 10 – अगले महीने लॉन्च होने वाले कई स्मार्टफोन सीरीज...

Farming – कम पानी में धान की खेती करना चाहते हैं तो अभी सीधी बुवाई की तैयारी

Farming – भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान ने वैसे तो इस...

Sawan Upay – इस बार सावन में करें ये 5 उपाय, आपकी सारी मन्नतें होगी पूरी

Sawan Upay – वैसे तो हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत...