शिक्षकों ने थाने में पहुंचकर की थी शिकायत
Case registered: चिचोली। महिलाओं से संंबंधित आपत्तिजनक वीडियो व्हाट्सएप के स्टेटस पर पोस्ट करने के मामले में फैजान अंसारी पर चिचोली पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में सोशल मीडिया के माध्यम से अशोभनीय एवं आपत्तिजनक सामग्री के प्रचार-प्रसार को गंभीरता से लेते हुए, महिलाओं की गरिमा व सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध तत्काल एवं कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।
इसी क्रम में फरियादी सचिन राय, निवासी सडक़ मोहल्ला, चिचोली, अपने साथियों वीरेन्द्र कुमार धुर्वे, अतुल आर्य, अनिल गोस्वामी, सुनील वागद्रे, अजय मालवीय, ओ.पी. सरोने, वी.आर. यादव एवं प्रवीण नरवरे के साथ थाना चिचोली में उपस्थित हुए। उन्होंने एक लिखित शिकायत प्रस्तुत कर अवगत कराया कि प्राथमिक शाला हर्राढ़ाना (दूधिया) में पदस्थ संविदा शिक्षक फैजान अंसारी द्वारा अपने मोबाइल नंबर 7011709395 के व्हाट्सएप स्टेटस पर महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक, अपमानजनक एवं घृणास्पद वीडियो साझा किया गया है।
इस आपत्तिजनक कृत्य से समाज में नाराज़गी, विशेषत: महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचने की भावना उत्पन्न हुई है, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश व्याप्त है। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए थाना चिचोली में आरोपी फैजान अंसारी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 427/25, धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर जाँच प्रारंभ कर दी गई है।
थाना चिचोली पुलिस द्वारा डिजिटल साक्ष्य एकत्रित करने एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाहियों की प्रक्रिया गतिमान है। सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा आगे भी सतत निगरानी एवं सख़्त कार्यवाही जारी रखी जाएगी। बैतूल पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री का प्रसार करता है, तो तत्काल संबंधित थाना अथवा साइबर हेल्पलाइन पर सूचित करें। पुलिस आपकी पहचान गोपनीय रखेगी एवं यथोचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करेगी।
Leave a comment