स्व सहायता समूह के सम्मेलन को करेंगे संबोधित, जिले भर से पहुंची महिलाएं
Cm live coverage: बैतूल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में आज 28 मई को सारणी में एक भव्य स्व सहायता समूहों के सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ.यादव जिले के विकास को नई दिशा देने वाले 464.55 करोड़ रुपये की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को दोपहर हेलीकॉप्टर से भोपाल से सारणी के लिए प्रस्थान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सारणी के बगडोना हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके बाद यहां से भव्य यात्रा के साथ मुख्यमंत्री डॉ.यादव कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मुख्यमंत्री डॉ.यादव बगडोना हेलीपैड से देवास जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री का हैलीकाप्टर बगडोना में नहीं उतरा था।
यह रहेंगे मौजूद
स्व सहायता समूहों के सम्मेलन व विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय राज्य मंत्री और बैतूल सांसद दुर्गादास उईके तथा मध्य प्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी मंत्री एवं राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल करेंगे। इस अवसर पर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे, मुलताई विधायक चंद्रशेखर देशमुख, घोड़ाडोंगरी विधायक श्रीमती गंगा सज्जन सिंह उईके, भैंसदेही विधायक महेंद्र सिंह चौहान, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद उपाध्यक्ष व राज्य मंत्री दर्जा मोहन नागर, जिला योजना समिति सदस्य सुधाकर पवार, जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार प्रमुख रूप से उपस्थित होंगे।
रोड शो के साथ विकास पुस्तिका का करेंगे विमोचन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सारणी के बगडोना हेलीपैड पर उतरने के बाद रोड शो करेंगे। इस दौरान स्व सहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल एवं प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन एवं जिले द्वारा लखपति दीदी अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों पर आधारित लघु वीडियो का प्रदर्शन होगा। जिले की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्टार्टअप कंपनियों में 8.5 करोड रुपए के निवेश के इंटेंट टू इन्वेस्ट लेटर का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। साथ ही विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन होगा। मुख्यमंत्री हितलाभ वितरण करने के उपरांत जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत पौधारोपण करेंगे।
काले झंडे दिखाने का प्रयास कर रहे कांग्रेसियों को सलैया में रोका

9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सारनी आगमन को लेकर जहां प्रशासन ने चाक -चौबंद व्यवस्था की थी। वहीं कांग्रेसियों ने भी मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने के लिए पूरी तैयारी कर रखी थी। इससे पहले की कांग्रेसी सभा स्थल पर पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को काले झंडे दिखाए प्रशासन ने उन्हें सलैया में ही रोक दिया। प्रशासन ने शांति भंग करने के मामले में कांग्रेसियों की गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे, मनोज मालवे, राजकुमार दीवान, मिथिलेश राजपूत, सरफराज खान, रजनीश सोनी मंगू सहित अन्य शामिल है।

कांग्रेसियों की यह थी मांग
कांग्रेसियों द्वारा की गई मांग में अधूरे फोरलेन पर शुरू कुंडी में टोल टैक्स वसूली बन्द की जाए। सारणी में रोजगार के लिए नए अवसर बनाये जाए। सारणी में 660 मेगावाट की यूनिट का निर्माण जल्द शुरू किया जाए। चिचोली और भीमपुर में स्वच्छ भारत मिशन घोटाले में जनपद एवं तिला पंचायत सी ई ओ की जिम्मेदारी तय कर एफ आई आर दर्ज की जाए। जेएच कालेज घोटाले में आरोपियों की गिरफ्तारी शीघ्र की जाए। सारणी क्षेत्र में अपराधी और आसामाजिक तत्वों को विधायक और सत्ता का संरक्षण बन्द किया जाए। मुलताई के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र सहित बैतूल में संजीवनी क्लिनिक में जल्द स्टाफ और डॉक्टर की पोस्टिंग की जाए। सभी निकाय में कांग्रेसी पार्षद के वार्डो में विकास और बजट में भेदभाव बन्द किया जाए। प्रस्तावित शितलझिरी डैम का निर्माणकार्य डूब क्षेत्र के लोगो के विरोध के कारण स्थगित किया जाए शामिल है।

Leave a comment