Commercial Area: भोपाल(ई-न्यूज)। सरकार अपनी आय बढ़ाने के लिए आने वाले दिनों में विभागों को अनुमति देकर हाईवे और स्टेडियम के आसपास कमशर््िायल-इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट तैयार करने की तैयारी कर रही है। अब तक नगरीय प्रशासन के तहत स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (साडा) का दर्जा देकर ही क्षेत्र विशेष को विकसित करने का प्रावधान रहा है। इस संबंध में प्रस्ताव विधि विभाग के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है।
यहां विभाग ने किए काम
अब तक क्षेत्र विशेष के विकास के लिए स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाने का प्रावधान रहा है। पचमढ़ी, सांची, ग्वालियर जैसी जगहों पर साडा के तहत विकास के काम हुए थे। विभाग जहां खुद बड़े प्रोजेक्ट करते थे, उन्हें खुद ऐसे कमर्शियल-इंडस्ट्रियल एरिया डेवलप करने की अनुमति नहीं थी। हाल ही में मुख्यमंत्री ने बढ़े हाईवे प्रोजेक्ट के आसपास विभागों से इंडस्ट्रियल एरिया विकसित कर स्व-वित्त पोषण (खुद के बजट की व्यवस्था) के लिए कहा था।
अब सबको मिल सकेगी अनुमति
एमपी रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने कुछ महीने पहले इंदौर-उज्जैन हाईवे को 4 से 6 लेन में बदलने वाले हाईवे, प्रदेश के पहले एक्सेस कंट्रोल्ड हाईवे उज्जैन -जावरा आदि के लिए प्रस्ताव बनाए थे। इन प्रोजेक्ट के आसपास उपलब्ध जमीन पर कमर्शियल एरिया जैसे पेट्रोल पंप, फूड प्लाजा, जन सुविधाओं सहित कई कमर्शियल प्रोजेक्ट शुरू करने की बात थी। साथ ही कई जगह छोटे इंडस्ट्रियल एरिया भी डेवलपमेंट करने का प्लान है।
निगम ने मांगी अनुमति
इसके लिए निगम ने सरकार से अनुमति मांगी थी। सरकार के स्तर पर विचार के बाद यह निर्णय हुआ कि सिर्फ एमपीआरडीसी ही नहीं पीडब्ल्यूडी, खेल विभाग सहित सभी विभागों को अनुमति दे दी जाए। ताकि बड़े प्रोजेक्ट के पास कमर्शियल-इंडस्ट्रियल एरिया बन सकें, जिससे प्रोजेक्ट को वित्तीय मदद भी मिले। अभी टीएनसीपी ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है जो विधि विभाग के पास मंजूरी के लिए गया है। बाद में सीनियर सेक्रेटरी समिति चीफ सेक्रेटरी आदि से सहमति लेकर कैबिनेट में पेश किया जाएगा।
source internet… साभार….
Leave a comment