पशुपालक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
Complaint: चिचोली। चोरों ने कार के माध्यम से बकरियों की चोरी कर दी। इस घटना की शिकायत पशुपालक ने चिचोली थाने में पहुंचकर की है।
फरियादी शंकर पिता शुकल परते बताया कि रोजाना की तरह उसने अपने घर के सामने अपनी पांच बकरियों को बांधा था। 27 अगस्त की रात लगभग 2:30 बजे के आसपास एक लग्जरी कार घर के सामने आकर रुकी। तीन चोरों ने पांच बकरियां में से तीन बकरियां को उठा के अंदर गाड़ी में कर लिया। वह जब तक उठ पाए जब तक गाड़ी में बकरियों की चोरी कर कर भाग निकले। इस बात की शिकायत उनके द्वारा चिचोली थाने पहुचकर की गई है। चोरी गई बकरियां में सफेद काली और लाल कलर की बकरी शामिल है।
Leave a comment