Conference: बैतूल। प्रतिष्ठित टिंबर व्यवसायी राजा साहू एग्रीकल्चर इंप्लीमेंट की जानी-मानी कंपनी अटलांटिक ग्रुप, राजकोट के रोटो किंग कृषि उपकरण की उत्कर्ष बिक्री के सिलसिले में दुबई रवाना हुए। दुबई में आयोजित चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस मीटिंग में राजा साहू अटलांटिक ग्रुप के प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे। राजा साहू की इस उपलब्धि पर उनके सभी इष्ट मित्रों, परिवारजनों और व्यवसायिक जगत से जुड़े लोगों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस चार दिवसीय सम्मेलन में कृषि उपकरणों के नए आयामों और वैश्विक विस्तार की रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी। उनकी इस सफलता से बैतूल के अन्य व्यवसायियों में भी प्रेरणा का संचार हुआ है। सभी ने राजा साहू को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Leave a comment