Country’s First Healthy-Hygienic Food Street ‘Prasadam’: Ujjain में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’,कैसे बनेगा ?,विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकाल ज्योतिर्लिंग की नगरी उज्जैन के श्री महाकाल लोक परिसर में रविवार को देश की पहली स्वस्थ एवं स्वच्छ फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’ का उद्घाटन किया गया। दोपहर में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका समारोहपूर्वक उद्घाटन किया.
Country’s First Healthy-Hygienic Food Street ‘Prasadam’:Ujjain में देश का पहला हेल्दी-हाईजीनिक फूड स्ट्रीट ‘प्रसादम’,कैसे बनेगा ?
रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य एवं कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और भगवान महाकाल ज्योतिर्लिंग के दर्शन-पूजन कर विश्व की समृद्धि और कल्याण की कामना की।
उद्घाटन में पहुंचे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुखा मंडाविया
इसके बाद उन्होंने महाकाल महालोक में बने स्वस्थ एवं स्वच्छ स्ट्रीट फूड सेंटर ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुखा मंडाविया की अध्यक्षता में 36 राज्य स्वास्थ्य संस्थानों का भूमि पूजन और 150 स्वास्थ्य संस्थानों का उद्घाटन किया गया.
Read Also : Home remedies For Piliya – यदि आपको या आपके किसी परिचित को है पीलिया तो करें यह उपाय
निर्माण हेतु लागत
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ‘प्रसादम’ और ‘अवंतिका हाट बाजार’ का उद्घाटन करने के बाद प्रसादम और अवंतिका हाट बाजार का भी जायजा लिया और व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस देश की पहली स्वस्थ और स्वच्छ फूड स्ट्रीट “प्रसादम” के निर्माण में 1 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत आई थी।
जंक फूड हुआ प्रतिबंधित
समोसा-कचौरी और जंक फूड के साथ प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक डॉ. तेज बहादुर सिंह. चौहान एवं अन्य जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a comment