जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत
बैतूल। छोटी बहन की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायके आई बड़ी बहन ने जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी मौत हो गई। मृतिका सात बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी बहन थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मायके आई थी मृतिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरिता पति रामसु मालवीय उम्र 28 वर्ष निवासी कालापीपल जिला शाजापुर महिला 2 फरवरी को अपने बहन के इंगेजमेंट के लिए अपने मायके कोलगांव थाना भैसदेही आई हुई थी जहां महिला ने गुरुवार सुबह 8 बजे के करीब अचानक जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जैसे ही परिजनों को जहर खाने की जानकारी लगी तो उन्होंने महिला को गंभीर हालत में पहले भैसदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था जिसकी जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
11 साल पहले हुई थी शादी
महिला के पति रामसु मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया है की सरिता अपनी छोटी बहन की इंगेजमेंट में शामिल होने अपने मायके आई हुई थी जहां उसने गुरुवार सुबह अचानक ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। इनकी शादी 11 साल पहले हुई थी और फिलहाल उनके कोई बच्चे नहीं है। आज सुबह हमें जैसे ही इसके जहर खाने की जानकारी लगी तो इसे हमने पहले भैसदेही अस्पताल लेकर गए वहां से जिला अस्पताल लाया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल मृतक महिला के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं महिला ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a comment