Friday , 28 March 2025
Home बैतूल आस पास Betul news:जीर्ण-शीर्ण सडक़ पर चलने को मजबूर ग्रामीण
बैतूल आस पासमध्यप्रदेश

Betul news:जीर्ण-शीर्ण सडक़ पर चलने को मजबूर ग्रामीण

बसस्टैण्ड से स्कूल जाने वाला 500 मीटर मार्ग हुआ खस्ताहाल

सावलमेंढ़ा (आशुतोष त्रिवेदी)। एक ओर विकास के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भैंसदेही विधानसभा क्षेत्र के कोथलकुण्ड गांव में ग्रामीणों को शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंचने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, कोथलकुण्ड बस स्टैंड के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उपस्वास्थ्य केंद्र,ग्राम पंचायत और अनाज वितरण केंद्र तक पहुंचने के लिए खस्ताहाल सडक़ से होकर गुजरना पड़ता है। बरसात का मौसम में इस सडक़ से चलना दुश्वार हो जाता है।

बच्चे सहित ग्रामीण होते हैं परेशान


इस मार्ग की दुर्दशा का सबसे अधिक प्रभाव स्कूल जाने वाले बच्चों और शिक्षकों पर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर जिला प्रशासन तक सडक़ निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन अब तक किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने विधायक और कलेक्टर से भी सडक़ निर्माण की गुहार लगाई थी, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

दावों की खुल रही पोल

वहीं एक तरफ दावे तो किए जाते है कि हम शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचलों में सडक़ों का जाल बिछा रहे हैं, गांव के एक-एक घर तक सडक़ पहुंचा रहे हैं। लेकिन जब इस तरह की तस्वीर सामने आती है तो कहीं न कहीं जो दावे हैं उसकी पोल खुल जाती है। ग्रामीणों का कहना है कि पी डब्लू डी की खस्ताहाल सडक़ को सुधारने की मांग की जा चुकी है परंतु किसी भी जन प्रतिनिधि ने अब तक स्कूल, उपस्वास्थ्य केंद्र,अनाज वितरण केंद्र,पंचायत भवन तक पहुंचने के लिए इस खस्ताहाल सडक़ के निर्माण में अपनी रुचि नहीं दिखाई और यहां आने जाने के लिए इसी सडक़ से होकर उन्हें जाना पड़ता है। अब सवाल यह है कि इस खबर के बाद कोई अधिकारी इस जर्जर सडक़ की सुध लेने आएगा भी या नहीं जो एक सवाल बन कर रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इससे तो सीधा अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो दावे विकास के किए जाते है उनमें कितना दम है।
कब जागेगी प्रशासन की नींद?

ध्यान देने वाली बात यह है कि स्कूल के लगभग 600 बच्चे प्रतिदिन इस सडक़ से आना जाना करते हैं और ग्रामीणों का इस सडक़ पर मोटरसाइकिलों से आना-जाना लगातार बना रहता है सडक़ की स्थिति खराब होने की वजह से दुर्घटना होने का अंदेशा हमेशा बना रहता है।

इस सडक़ की दुर्दशा देखकर सवाल उठता है कि आखिर कब प्रशासन जागेगा? क्या हादसों का इंतजार हो रहा है? क्या विभाग किसी बड़े हादसे के बाद ही हरकत में आएगा? यह सडक़ स्कूल जाने वाले बच्चे और आम जनता के लिए जानलेवा साबित हो रही है। इसके सुधार का कार्य अब तक शुरू नहीं किया गया है। आखिर विभाग किस बात का इंतजार कर रहा है? शिक्षा के मंदिर में जाने वाले बच्चे और स्थानीय लोगों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की उदासीनता सामने आ रही है।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Betul news:चिचोली नगर परिषद में “एक देश एक चुनाव” का प्रस्ताव पारित

चिचोली:शुक्रवार को नगर परिषद चिचोली मे नपा अध्यक्ष श्रीमती वर्षा रितेश मालवीय...

Crime news:बैतूल में व्यापारी को दुकान के अंदर गोली मारी,मौत

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी बैतूल:गंज इलाके में कल रात एक...

Crime news:बोथरा मोबाइल में शटर तोडक़र चोरी

8 लाख से ज्यादा 60 मोबाइल ले गए चुराकर बैतूल। कोठीबाजार के...

forest fire:रंभा और चांदू के जंगलों में भीषण आग

वन संपदा को भारी नुकसान – कई घंटों की मशक्कत के बाद...