Wednesday , 12 February 2025
Home देश Athar 450 – एक्टिवा को मात देने आ रहा है एथर का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, और दाम भी कम
देशबिज़नेस

Athar 450 – एक्टिवा को मात देने आ रहा है एथर का ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, और दाम भी कम

Athar 450एथर 450 एस आ रही है जो कि एक्टिवा को मात देगी यह इलेक्ट्रिक बाईक जो कि पेट्रोल स्कूटर और बाईक से भी कम कीमत पर उपलब्ध होगी एथर की यह नई इलेक्ट्रिक बाईक मार्केट में सबसे सस्ते मॉडल के रूप में उतरेगीl
एथर एनर्जी का प्रीमियम एथर 450 एस स्कूटर लॉन्च होने के बाद से ही बढ़िया बिक्री कर रहा है। सरकार भी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी देती है। इसलिए फ्यूल बेस्ड स्कूटर के मुकाबले इलेक्ट्रिक स्कूटर किफायती ऑप्शन हैं।

होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए एथर एक नया स्कूटर एथर 450 एस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये एक किफायती मॉडल होगा, जो सस्ती कीमत के दम पर ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करेगा l

अप्रैल 2023 के दौरान बैटरी से चलने वाले स्कूटर की बिक्री कम रही है। ओला और हीरो जैसी इलेक्ट्रिक टू – व्हीलर कंपनियों ने सेल बढ़ाने के लिए सस्ते मॉडल भी पेश किए हैं। इनके अलावा दूसरी कंपनियां भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली हैं। मार्केट में बने रहने के लिए लगता है कि एथर भी अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर को कम कीमत पर पेश करेगी l

सस्ते दाम, मतलब कम फीचर्स | Athar 450

सस्ते दाम की वजह से अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसका मतलब है कि ये मौजूदा 450एस एक्स प्रो वेरिएंट से कम एडवांस होगा। हालांकि, कम बजट में स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए ये चीज इतना मायने नहीं रखती। जरूरी नहीं है कि 7 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन मिले, क्योंकि एथर 450एस में पहले ही कलर के बजाय ग्रे यूनिट का इस्तेमाल कर रही है l

लाना होगा सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

होंडा एक्टिवा की तुलना में एथर जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी महंगे हैं। एक्टिवा की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 75,347 रुपये है, जबकि एथर 450एस का बेस वेरिएंट 98,079 रुपये में आएगा। इसलिए कम बजट वाले कस्टमर्स होंडा एक्टिवा को ही खरीदना चाहेंगे। अगर एक्टिवा जैसे पेट्रोल स्कूटर से मुकाबला करना है तो इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते दाम में लॉन्च करना होगा l

एथर के नए स्कूटर की संभावित कीमत | Athar 450

ऑटो वेबसाइट रशलेन के मुताबिक, एथर ने एथर 450 एस के नाम को र्ट्रेडमार्क कराया है। नए स्कूटर की कीमत संभावित तौर पर 1.5 लाख रुपये से कम होगी। फेम-2 के तहत भारत सरकार एथर को 55,500 रुपये की सब्सिडी देती है, जबकि दिल्ली में राज्य की सब्सिडी 18,300 रुपये है l
अगर एथर 450एस का प्राइस 1.5 लाख रुपये हुआ तो सब्सिडी के बाद कीमत करीब 76,000 रुपये हो जाएगी। ये कीमत लगभग एक्टिवा के आसपास है। इतने दाम पर एथर का स्कूटर एक्टिवा से मुकाबला करने लायक होगा l

Source – Internet

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

NHAI news:विधायक के साथ वाहन मालिकों ने भी किया टोल का विरोध

कुंडी टोल प्लाजा को लेकर नागरिकों में पनपने लगा है आक्रोश बैतूलवाणी...

Cancer day:मोबाइल का कम सेकम उपयोग करें: नेहा गर्ग

कैंसर डे पर संजीवनी स्कूल में हुआ जागरूकता कार्यक्रम बैतूल। वर्तमान में...

NHAI news:कुंडी टोल प्लाजा को लेकर आमजन में आक्रोश

विधायक के समर्थन में उतरे लोग, बोले: अभी शुरू ना हो टोल...