Death: बैतूल। एक महिला की जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रमिला पति गणपति बंजारे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बासनेर कला थाना झलल्लार। महिला ने मंगलवार सुबह अपने घर में अचानक जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो परिजन महिला को गंभीर हालत में पहले झल्लार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद महिला को जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया। कुछ घंटे जिला अस्पताल में उपचार के बाद महिला की हालत गंभीर होने के कारण महिला को जिला अस्पताल से भोपाल के लिए रेफर कर दिया गया। बीती रात भोपाल ले जाते समय रास्ते में महिला की अचानक मौत हो गई। फिलहाल महिला के शव का बुधवार जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं महिला ने किन कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन किया है यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
Leave a comment