वालीबाल टूर्नामेंट जीतकर घर लौट रहे थे दोनों
Death: बैतूल। जिला स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट जीतकर अपने घर तिरमहू जा रहे दो युवकों की बाइक एक पेड़ से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक खिलाड़ी की जहां मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतक के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। दोनों युवक बैतूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बैतूल आए थे और फाइनल जीत कर वापस अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया।
फाइनल जीतकर लौट रहे थे घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरेश विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष और निलेश सकरे उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम तिरमोह थाना आमला दोनों ही युवक बैतूल में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने आए थे जो लालवाड़ी की टीम से खेल रहे थे। उनकी टीम ने ग्राम आंवरिया की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता था। रविवार रात फाइनल मैच जीतने के बाद दोनों ही युवक बाइक से बैतूल से अपने घर जाने के लिए निकले थे तभी रास्ते में बैतूल बाजार के पास बाइक अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
एक की मौत, एक गंभीर
घटना के बाद जब राहगीरों ने दोनों ही घायलों को रोड के पास पड़ा हुआ देखा तो इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी सूचना पर एंबुलेंस घटना स्थल पर पहुंची और दोनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया जहां पर डॉक्टरों ने जांच के बाद सुरेश विश्वकर्मा को मृत घोषित कर दिया। वही घायल निलेश सकरे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टरों द्वारा घायल का उपचार किया जा रहा है। फिलहाल मृतक के शव का जिला अस्पताल में सोमवार पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Leave a comment