Dignity of life:बैतूल। तलैया मोहल्ला बड़ी ग्वाल टोली सदर बाजार बैतूल में माँ भगवती आदिशक्ति अंबा जी दुर्गा देवी, भगवान श्री शिवशंकर एवं श्री राधा-कृष्ण की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन का शुभारंभ कल 30 मार्च 2025 से प्रारंभ हो रहा है। मथुरा वाले आचार्य सुजीत वैष्णव (पांडे) मार्गदर्शन में पुजारियों की टीम इस प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कराएगी। कार्यक्रम के अनुसार कल प्रात: 9 बजे से कलश यात्रा होगी जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी। इसके उपरांत 31 मार्च सोमवार को पंचांग मंडप पूजन प्रवेश, सर्ववेदी पूजन किया जाएगा। 1 अप्रैल मंगलवार को जलाधिवास एवं अन्नाधिवास, 2 अप्रैल बुधवार को पुष्पाधिवास एवं वस्त्राधिवास, 3 अप्रैल गुरुवार को फलाधिवास, 4 अप्रैल शुक्रवार को शैय्याधिवास, 5 अप्रैल शनिवार को शिखर पूजन, कलश पूजन, ध्वजा दण्ड पूजन, सर्वदेव प्राण प्रतिष्ठा पूजन, स्थान विराजमान, 6 अप्रैल रविवार को पूजन हवन एवं पूर्णाहूति तथा रात्रि 9 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंतिम कड़ी 7 अप्रैल दिन सोमवार को भगवान शिवशंकर रुद्राभिषेक महाभोग एवं भण्डारा प्रसादी वितरण दोपहर 1 बजे से किया जाएगा।
Leave a comment