Electricity is expensive: भोपाल। मध्य प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को नए साल में महंगा बिजली बिल मिल सकता है। वर्ष 2026 की शुरुआत बिजली दरों में बढ़ोतरी के साथ होने की संभावना है। बिजली उत्पादन कंपनियों ने मध्य प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (MPERC) के सामने 10% तक बिजली दर बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है।
लाइन लॉस से बढ़ रहा कंपनियों का घाटा
मध्य प्रदेश विद्युत उत्पादन कंपनी ने 9 दिसंबर को एमपी इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमीशन में याचिका दाखिल की। याचिका में कहा गया है कि लाइन लॉस के कारण कंपनियों को भारी घाटा हो रहा है, जिसे देखते हुए बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी जरूरी हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार—
- आयोग प्रस्ताव पर विचार करने के बाद आमजन से आपत्तियां और सुझाव मांगेगा।
- इस मामले की पहली सुनवाई 15 दिसंबर को संभावित है।
- प्रस्ताव पर आम जनता के मत, सुझाव और आपत्तियां दर्ज करवाई जा सकेंगी।
हालांकि इस प्रक्रिया को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
पिछली बार 1 अप्रैल को बढ़े थे दाम
बिजली टैरिफ में बढ़ोतरी हर साल 1 अप्रैल से लागू होती है। इसी साल अप्रैल में—
- कंपनियों ने 7.52% वृद्धि की मांग रखी थी।
- MPERC ने इसे खारिज कर केवल 3.46% बढ़ोतरी की मंजूरी दी थी।
- इसके बाद घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 19 पैसे प्रति यूनिट,
गैर-घरेलू के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट,
और कृषि के लिए 7 पैसे प्रति यूनिट तक दरों में इजाफा हुआ था।
साथ ही आयोग ने फिक्स चार्ज भी बढ़ाया था, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ा था।
साभार…
Leave a comment