कटकुई माध्यमिक शाला का सामने आया मामला
Embezzlement case: चिचोली। जनपद पंचायत की कट कुही ग्राम पंचायत में ग्राम सरपंच एवं प्रभारी सचिव रहते हुए सहायक रोजगार द्वारा 8 लाख से अधिक राशि का गबन करने का मामला सामने है। यह खुलासा आरटीआई से प्राप्त जानकारी के बाद सामने आया है। जबावदार अधिकारी इस में अब जांच का हवाला दे रहे।
यह है गबन मामला
चिचोली जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कटकुही में वर्ष 2020-21 में माध्यमिक शाला कटकुही स्कूल के लिए बाउंड्री वॉल की स्वीकृति प्रदान की गई थी, लेकिन 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी स्कूल की बाउंड्रीवॉल धरातल पर नजर नहीं आ रही है और ना ही बाऊंड्रीवाल का निर्माण कार्य किया गया है। जब इस मामले की पड़ताल की गई तो ग्रामीणों ने बताया कि तत्कालीन सरपंच एवं सहायक रोजगार (तत्कालीन प्रभारी सचिव ) कटकुई द्वारा माध्यमिक शाला कटकुई में बाऊंड्रीवाल की स्वीकृति मिलने बाद स्कूल परिसर में बाऊंड्रीवाल के लिए गड्डे खुदवाने के बाद कार्य को अधूरा छोड़ दिया गया। लेकिन सामग्री एवं निर्माण कार्य के लिए 8 लाख से अधिक राशि का आहरण कर लिया गया।
चार साल बाद भी स्कूल परिसर में बाउंड्री वॉल के गड्डे ही दिखाई दे रहे हैं। लेकिन कागजों पर यह पूर्ण दर्शाकर राशि का गलत तरीके से आहरण कर लिया गया। आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी पंचायत एव जनपद पंचायत से मांगी। जानकारी नहीं मिलने के बाद आरटीआई कार्यकर्ता ने राज्य सूचना आयोग में अपील की। इसके बाद आवेदन कर्ता को जानकारी प्राप्त हुई।
प्राप्त जानकारी में मटेरियल से लगाकर परिवहन तक के बिल के नाम से 8 लाख से अधिक की राशि आहरण करना पाया गया। ग्राम पंचायत कटकुही में 12 वें वित्त मद से आठ लाख की राशि बाउंड्री वॉल निर्माण के लिए राशि निकाल ली गई लेकिन 4 वर्षों के दरमियां न पंचायत इंस्पेक्टर से लगाकर जिम्मेदार अधिकारियों ने कभी भी निर्माण स्थल पर जाकर निर्माण कार्य की जानकारी नहीं ली। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से इस मामले की निष्पक्ष जांच एवं उचित कार्रवाई की मांग भी की है। मामले को लेकर जनपद पंचायत सीईओ प्रतिभा जैन का कहना है कि मुझे जानकारी मिली है। इस मामले में जांच टीम बनाकर जांच प्रतिवेदन जिला पंचायत सीईओ को सौंपा जाएगा।
Leave a comment