घर में खेलते समय आ गई थी कूलर की चपेट में
Event: बैतूल। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलक वार्ड में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 9 माह की मासूम बच्ची प्रियांशी की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बच्ची अपने घर में खेल रही थी और पास में रखा कूलर अचानक करंट प्रवाहित करने लगा। खेलते-खेलते प्रियांशी कूलर के संपर्क में आ गई और करंट की चपेट में आकर बेहोश हो गई।
घटना के समय बच्ची की मां घर के काम में व्यस्त थीं। जब उन्होंने देखा कि बच्ची बेहोश पड़ी है, तो उन्होंने तत्काल परिजनों को सूचना दी और बच्ची को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही बच्ची की हालत बिगड़ गई और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, मृतका प्रियांशी दो बहनों में छोटी थी। उसके पिता युवराज गोहे बैतूल के बजरंग मंदिर के पास चाय की दुकान चलाते हैं और पहले जिला अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्यरत थे। मासूम की असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। शव का शनिवार को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।
Leave a comment