पूर्व पत्नी समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Exposure: भंसदेही। पुलिस ने महज छह घंटे के भीतर एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाकर अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम घुघरी में हुए सनसनीखेज हत्या कांड में पुलिस ने मृतक की पूर्व पत्नी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया है। तेज़ कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली की सराहना हो रही है।
पुलिस ने जोड़ी कड़ी से कड़ी
जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर को ग्राम घुघरी में 30 वर्षीय राजू उईके की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। मृतक के पिता ललसू उईके की रिपोर्ट पर थाना भैंसदेही में अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 460/25, धारा 103(1) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक तौर पर मामला पूरी तरह अंधा कत्ल था, लेकिन पुलिस ने सूझबूझ और तकनीकी साक्ष्यों के सहारे कड़ी से कड़ी जोडऩा शुरू किया।
पूर्व पत्नी ने रची थी साजिश
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राजू उईके की पूर्व पत्नी पूनम उईके ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची। पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर पूनम उईके, सोहेल पिता अब्दुल सलीम (निवासी बडनेरा), शेख जशीम पिता शेख नजीर (निवासी बडनेरा) और शेख फेजान पिता शेख नदीम (निवासी बडनेरा) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी भैंसदेही में कराया गया, जिसमें गंभीर चोटों से मौत की पुष्टि हुई। इस पूरी कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के सख्त निर्देशों, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी एवं एसडीओपी भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में टीम ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की। इस सराहनीय अभियान में निरीक्षक राजेश सातनकर, उप निरीक्षक आशीष कुमरे, रामप्रकाश कीर, प्रीति पाटिल सहित पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Leave a comment