नगरपालिका ने नल कनेक्शन को लेकर चलाया अभियान
Fine: बैतूल। जल कल वसूली और अवैध नल कनेक्शन को लेकर बैतूल नगरपालिका ने सख्त तेवर अपना लिए हैं और अभियान चलाकर अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उनके कनेक्शन काटने के साथ ही भारी जुर्माना लगाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी। इस अभियान के तहत अभी तक लगभग 50 नल कनेक्शन काटे गए हैं। बकायादार और अवैध कनेक्शनधारियों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही से शहर में हड़कम्प मचा हुआ है।
सीएमओ एक्शन में


नगरपालिका बैतूल के सीएमओ सतीश मटसेनिया एक्शन मुड में दिख रहे हैं। उनके द्वारा नगरपालिका के राजस्व वसूली को लेकर अभियान चलाया जा रहा है, इसमें जलकर राशि वसूलने के लिए कार्यवाही की जा रही है और नगरपालिका बैतूल की जल शाखा के कर्मचारियों की टीम लगातार इस अभियान में जल कर वसूली कर रही है। श्री मटसेनिया ने बताया कि बकायादारों की संख्या और राजस्व की राशि लगातार बढ़ती जा रही है जिससे नगरपालिका पर भी बोझ बढ़ रहा है। उन्होंने बकायादारो से अपील की है कि कार्यवाही होने के पहले जल कर की राशि जमा कर दे नहीं तो कनेक्शन कटने पर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही अवैध कनेक्शनधारियों को भी चेताया गया है कि वो अपने कनेक्शन नियमित करा ले अन्यथा उनके खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।
50 लाख से ज्यादा की वसूली बाकी

बैतूल नगरपालिका के जल शाखा के सुपरवाईजर पंकज सोनी ने बताया कि शहर में 18 हजार नल कनेक्शन है इसमें से 1 हजार के लगभग उपभोक्ताओं पर जल कर की राशि बकाया है जिनसे वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा नगरपालिका ने सर्वे किया है जिसमें लगभग 3 हजार अवैध कनेक्शन पाए गए हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा रही है। अभी तक लगभग 50 नल कनेक्शन काटे गए हैं। बकायादारों पर पैनाल्टी भी लगाई जा रही है, पैमेंट जितना लेट जमा करेंगे उतनी ही पैनाल्टी लगेगी। श्री सोनी ने भी टीम के साथ बकायादारों से राशि जमा करने की अपील की है।
Leave a comment