Fire: मुलताई। प्रभात पट्टन ब्लॉक के ग्राम सहनगांव में एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के बीचों-बीच स्थित तुकाराम देशमुख के कच्चे मकान में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे घर का सामान, नगदी और बेटी की शादी के लिए संजोकर रखे गए सोने-चांदी के जेवरात जलकर खाक हो गए।
घटना रात करीब 1 बजे की है। तुकाराम देशमुख ने बताया कि रात करीब 10 बजे सभी लोग खाना खाकर घर के सामने वाले हिस्से में सो गए थे। आधी रात को धुआं महसूस होने पर जब उनकी नींद खुली, तो देखा कि कमरे में घना धुआं भरा है और अंदर आग तेज़ी से फैल चुकी है। उन्होंने शोर मचाकर परिवार व पड़ोसियों को जगाया। ग्रामीणों ने तुरंत जुटकर आग बुझाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना मकान बस्ती के बीच होने के कारण पूरा मोहल्ला आग की चपेट में आ सकता था।
पीड़ित तुकाराम देशमुख के अनुसार आग में गृहस्थी का सामान, कपड़े, बिस्तर, सोयाबीन, खाने का गेहूं, और अन्य आवश्यक वस्तुएं पूरी तरह जल गईं। इसके साथ ही करीब 4 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और अलमारी में रखे 50 हजार रुपए नगद भी राख हो गए। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी की शादी इसी वर्ष होनी थी, जिसके लिए वे लंबे समय से जेवर और नकदी इकट्ठा कर रहे थे।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते लोग न जागते, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Leave a comment